Wednesday, September 10, 2008

छूत की बीमारी

-- चुटकी --
कश्मीर तो पाक में
छूत की बीमारी जी,
प्रेजिडेंट बनते ही
जकड़े गए जरदारी भी।
-----गोविन्द गोयल,श्रीगंगानगर

3 comments:

Anonymous said...

इन साहेब के दांत देखे है..

Anonymous said...

दोस्तों आपके लखनऊ sahar से अट्टहास हास्य व्यंग्य मासिक पत्रिका निकल रही है . लेकिन यह सच है की आप लोगों की शुभकामनाओ या सहयोग के बल बूते पर ही अट्टहास इतने कदम तय कर पाया है . आज के समय में जब प्राय: ही सभी साहित्यिक पत्र-पत्रिकाएं दम तोड़ रही है अट्टहास का प्रकाशन नियमित रूप से कर पाना एक चुनौती है जिसे पूरा कर पाना आपके मदद दे बगैर सम्भव ही नही है .यदि आप लिखते-लिखते घर से
नुक्कड़ तक आ गए है या फ़िर थोड़ा आगे बड़कर किसी चौराहे पे चर्चा के घेरे में आने की संभावना तलाश रहे है तो ऐसे सभी लेखको का अट्टहास में स्वागत हैं लेखन की गिरफ्त में आ चुके व्यंग्यकारों के लिए अट्टहास में दो कलाम हैं -*लिखना मेरी मजबूरी* और *साक्षात्कार अपने आप से* इससे पहले की कोई भी आपके बारे में जाने कुछ भी लिख दे, आप ख़ुद अपने आप पर लिख डालिए ताकि और लोगों को अपनी तारीफ करने
का मौका न देने की भारतीय परम्परा का निर्वहन आप भी कर सके. अगले अंक के लिए अपनी रचना भेजने के साथ -*लिखना मेरी मजबूरी* और *साक्षात्कार अपने आप से* कॉलम सहित अपनी दो उत्कृष्ट रचनाएँ, रंगीन फोटो तथा कुछ अपने बारें में जनम तिथि सहित..........कुछ sujhao भी दे . अट्टहास मासिक को आप जैसे समर्थ रचनाकारों का सहयोग तो चाहिये ही नए रचनाकारों का जुडाव भी जरुरी है...इस दिशा में हमारे लिए आप ही सेतु है
.
पत्रिका कैसे आगे बढे इसके लिए रचनात्मक सहयोग के साथ आपकी सक्रिय भागीदारी भी अपेक्षित है आपके सुझाव और सहयोग की प्रतीक्षा में अनूप श्रीवास्तव सम्पद्कियाँ सलाहाकार अट्टहास हास्य व्यंग्य पत्रिका १० गुलिस्तान कालोनी लखनऊ फ़ोन 09335276946 और 0522 2235216 शिल्पा श्रीवास्तव संपादक अट्टहास हास्य व्यंग्य पत्रिका attahas2000@yahoo.com

Udan Tashtari said...

सटीक..