Saturday, November 29, 2008

बहादुरों को सलाम,शहीदों को नमन

देश भर में जब मुंबई काण्ड पर राजनेता राजनीति कर रहें हैं वहीँ भारत-पाक सीमा से सटे श्रीगंगानगर में जागरूक लोगों ने अपने अंदाज में सुरक्षा बलों के बहादुरों को सलाम कर शहीदों को नमन किया। बिना किसी तामझाम के नगर के गणमान्य नागरिकों ने मौन शान्ति मार्च निकाला। इन नागरिकों ने अपने गलों में आतंकवाद के खिलाफ और देश में अमन चैन बनाये रखने की अपील करते पोस्टर लटका रखे थे। महात्मा गाँधी चौक पर इन लोगों ने " भारत माता की जय" "आतंकवाद मुर्दाबाद " के नारे लगाये और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया। बेशक शान्ति मार्च में शामिल लोगों की संख्या कम थी मगर उनका मकसद बहुत बढ़ा था। इस मार्च में श्रीराम तलवार, विजय अरोडा,अशोक नागपाल,निर्मल जैन,तेजेंदर पाल तिम्मा,मुकेश कुमार, निर्मल जैन,नरेश शर्मा,दर्शन कसेरा आदि प्रमुख लोग थे।

6 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

अच्छा है; भावनायें व्यक्त होनी चाहियें और आपस में शेयर भी।

दिनेशराय द्विवेदी said...

इन भावनाओं को मेरा सलाम।

Himanshu Pandey said...

प्रतीकों के अपने अर्थ हैं, यह प्रतीक मार्च हमारी आतंकवाद के खिलाफ प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साधुवाद.

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

सच्ची श्रधांजली

राज भाटिय़ा said...

हम सब को भी ऎसा ही करना चहिये ओर इन नेताओ के घर के सामने ओर रोजाना, मेरी तरफ़ से भी सच्ची श्रधांजली

सचिन मिश्रा said...

salam-salam-salam.