भोला मन नहीं समझ सका
तेरे चालाक इरादे
तूने तो अब आना नहीं
झूठें हैं तेरे वादे।
----
तिल तिल मैं यहाँ जल रही
तूं लिख ले मेरे बैन
चिता को आग लगा जाना
मिल जाएगा चैन।
----
कितने सावन बीत गए
मिला ना मन को चैन
बादल तो बरसे नहीं
बरसत है दो नैन।
----
तेरे दर्शन की आस को
जिन्दा है ये लाश
इस से ज्यादा क्या कहूँ
समझ ले मेरी बात।
---गोविन्द गोयल
2 comments:
भोला मन नहीं समझ सका
तेरे चालाक इरादे
तूने तो अब आना नहीं
झूठें हैं तेरे वादे।
" sach kha wada to jhuta hee kiya jata hai, agar wada saccha ho to fir wadey ko kaun puchega ha ha ha ha ha vo hai na badnaam a honge to naam na hoga.."
पढ़कर, पुराने दिनों में पत्नियों द्वारा सुदूर रह रहे पति को लिखे उपालंभ भरे पत्रों की स्मृति हो आई.....
आनंद आ गया.
Post a Comment