Thursday, October 16, 2008

साजन सजनी का संवाद

करवा चौथ का व्रत है। सजनी के साजन प्रदेश में है। ऐसे में वह इन्टरनेट पर अपने साजन का मुखड़ा देख कर अपना व्रत खोलती है। इस मौके पर उनके बीच कुछ संवाद होता है। यही संवाद है तीन चुटकियों में।
------ चुटकी------
सजनी के प्यारे सजना
चले गए प्रदेश,
सजनी ने खोला व्रत
मुखड़ा इन्टरनेट पर देख।
--------

सजनी के प्यारे सजना ने
भेजा है संदेश,
तुम्हारे लिए मैं क्या लाऊं
दे दो ई मेल आदेश।
-------

साजन की प्यारी सजनी ने
भेज दिया संदेश ,
रुखी सूखी खा लेंगे
आ जाओ अपने देश।
-------

-----गोविन्द गोयल

8 comments:

दिलीप कवठेकर said...

ये चुटकियां भी जीवन के यथार्थ के दर्शन का दर्शन कराती है.वस्तुस्थिती यह है, कि उत्तर प्रदेश , बिहार आदि प्रदेश में रोज़गार के लिये साजन को बाहर जाना ही पड़ता है.सजनी की दृष्टि से देखने का यह पहला प्रयास, और यह अहसास हमें कराने का जतन, कि..

मुख्तसर सी बात है,
तुमसे प्यार है,
तुम्हारा ......... , इन्तज़ार है......

रंजना said...

वाह..बहुत ही सुंदर.यह सिर्फ़ व्यंग्य ही नही रहा ,बल्कि एक त्रासद सत्य भी है.रोजी रोटी के लिए घर परिवार से दूर रह रहे पीड़ित ह्रदय की गाथा है.
इतने सिमित कलेवर में बहुत कुछ लिख दिया,बहुत बहुत सुंदर.बधाई..

Dr. Kumarendra Singh Sengar said...

साजन के लिए व्रत रखा, साजन को गए भूल, ये है लिव इन रिलेशन की जिन्दगी, फ़िर क्यों कहते हो भूल... लगे रहो मुनिवर जय हो............

राजा कुमारेन्द्र सिंह सेंगर said...

साजन के लिए व्रत रखा, साजन को गए भूल, ये है लिव इन रिलेशन की जिन्दगी, फ़िर क्यों कहते हो भूल... लगे रहो मुनिवर जय हो............

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

aapka aagaman mujhe dhanay kar gya

makrand said...

साजन की प्यारी सजनी ने
भेज दिया संदेश ,
रुखी सूखी खा लेंगे
आ जाओ अपने देश।
wah muni ji
aap ka jawab nahi
regards

Unknown said...

बहुत अच्छी चुटकियाँ हैं.
लिव-इन में कौन रखेगा व्रत?

seema gupta said...

सजनी के प्यारे सजना
चले गए प्रदेश,
सजनी ने खोला व्रत
मुखड़ा इन्टरनेट पर देख।
" ha ha ha ha ha ha ha mind blowing, thanks to internet otherwise chand se hee ..."

Regards