Friday, December 12, 2008
मौन! सबसे बड़ा झूठ
मौन ! अर्थात
सबसे बड़ा झूठ
भला आज
मौन सम्भव है?
बाहर से मौन
अन्दर बात करेगा
अपने आप से
याद करेगा उन्हें
जिन्होंने उसे किसी भी
प्रकार से लाभ पहुँचाया
या मदद की,
कोसेगा उन जनों को
जिनके कारण उसको
उठानी पड़ी परेशानियाँ
झेलनी पड़ी मुसीबत,
मौन है , मगर
अपनी सफलताओं की
सोच मुस्कुराएगा
जब अन्दर ही अन्दर
कुछ ना कुछ
होता रहा हर पल
तो मौन कहाँ रहा?
मौन तो तब होता है
जब निष्प्राण हों
तब सब मुखर होते हैं
और वह होता है
एकदम मौन
जिसके बारे में
सब के सब
कुछ ना कुछ
बोल रहे होते हैं
यही तो मौन है
जब सब
जिसके बारे में बोले
वह कुछ ना बोले
पड़ा रहे निश्चिंत
अपने में मगन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
जब सब जिसके बारे में बोलें..वह कुछ ना बोल...क्या बात है...अच्छा है
तो मौन कहाँ रहा?
"dundhna pdega"
regards
कवि ब्रह्म है- असंभव कुछ भी नहीं. सुंदर. आभार.
मौन तो तब होता है
जब निष्प्राण हों
तब सब मुखर होते हैं
और वह होता है
एकदम मौन
जिसके बारे में
सब के सब
कुछ ना कुछ
बोल रहे होते हैं
यही तो मौन है
behad saralta se sundar panktiyon men abhivyakti
dhanywaad
बहुत खुब.
धन्यवाद
Post a Comment