Monday, December 8, 2008
जनता ने की नई पहल
श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले अपना उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर को मैदान में उतारा। उनके मुकाबले में थे राजस्थान सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, कांग्रेस सरकार के पूर्व मंत्री जगतार सिंह कंग के अलावा १० और उम्मीदवार। आज घोषित चुनव परिणाम में जनता के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर विजयी हुए हुये हैं। गुरमीत सिंह कुन्नर चुनाव लड़ने के मूड में नहीं थे। मगर जनता ने जबरदस्ती उनसे पर्चा भरवाया। उसके बाद उन्होंने ख़ुद पचार की कमान संभाली और गुरमीत सिंह को विजयी बना दिया। श्रीगंगानगर -हनुमानगढ़ जिले की ११ विधानसभा सीट में से ६ कांग्रेस ने जीती जबकि २-२ बीजेपी और निर्दलीय ने। एक सीट माकपा के खाते में गई है। ११ में से ७ आदमी पहली बार विधायक बने हैं। श्रीगंगानगर से कांग्रेस से बीजेपी में आए राधेश्याम गंगानगर और सूरतगढ़ में बीजेपी से कांग्रेस में आए गंगाजल मील चुनाव जीत गए। गत चुनाव में बीजेपी ने दोनों जिलों में दस सीट हासिल की थी। [ विडियो में गुरमीत सिंह कुन्नर]
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
धन्यवाद, लेकिन दल बदलू को हारना चाहिये था.
Post a Comment