Saturday, August 30, 2008

पानी छुडा कर आयेंगे--बराड़


संगरिया के विधायक श्री गुरजंट सिंह बराड़ ने कहा है कि वे पंजाब से राजस्थान की नहरों में पानी छुडाकर ही आयेंगें। आज दोपहर को उन्होंने बताया कि जीरा के निकट जहाँ कट लगाया गया था वह ठीक कर दिया गया है। श्री बराड़ ने कहा कि कल रविवार को राजस्थान की सभी नहरों में पहले की तरह पानी पंजाब की ओर से छोड़ दिया जायेगा। श्री बराड़ कल श्रीगंगानगर से पंजाब गए थे। उन्होंने वहां के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात कर हालत की जानकारी दी। राजस्थान के सिंचाई मंत्री सांवर मॉल जाट,कृषि राज्य मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी टी भी इसी कारण से पंजाब में हैं। ज्ञात रहे कि नहरों में पानी बंद हो जाने के कारण राजस्थान के कई जिलों में पानी का संकट उत्पन्न होने की आशंका हो गई थी। [फोटो-विधायक गुरजंट सिंह बराड़]

2 comments:

प्रदीप मानोरिया said...

अच्छा विवेचन है
कृपया पधारें http://manoria.blogspot.com kanjiswami.blog.co.in

राजेंद्र माहेश्वरी said...

सोचना, कहना व करना अच्छा लगा । ये अनमोल रतन आपने जिस ब्लॉग से प्राप्त किये वह लिंक भी लगा दे तो और अच्छा रहेगा। धन्यवाद ।