Friday, August 22, 2008

अब क्या होगा

श्रीगंगानगर में गत दिनों मीरा चौक पर सभा करके डॉक्टर अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग करने वाले अब चुप है। अब यह मुद्दा किसी के लिए मुद्दा नही रहा।उधर जिला कलेक्टर को श्री जयदीप बिहाणी की और से दिए गए एक लाख रूपये के चैक का भी कुछ नही हुआ है। आई एम् ऐ के अध्यक्ष डॉक्टर हर्षवर्धन ने श्री जयदीप बिहाणी की पहल की दिल खोल कर तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनका संगठन चैक स्वीकार नही करेगा। उनका कहना था कि इसके लिए कोई कमेटी का गठन किया जाना चाहिए। वह कमेटी इस प्रकार के फंड में आने वाली रकम को देखे। डॉक्टर तो रोगी के अभिभावक को उस कमेटी के पास भेज देंगे। सभी पक्षों में समझोता हुआ या नही इस बारे में उन्होंने साफ साफ कुछ नही कहा। अध्यक्ष का कहना था कि डॉक्टर तो अपना काम करना चाहते है। प्रशासन के सूत्रों से पता चला है कि जिला कलेक्टर ने इस बारे में सी एम् एच ओ को कुछ निर्देश दिए है।
ज्ञात रहे कि गत दिवस इस मामले में काफी हंगामा मचा था। अब एक बार तो ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया लेकिन यह तूफ़ान से पहले की शान्ति भी हो सकती है।

No comments: