Thursday, August 28, 2008

नंदा की दावेदारी

श्री गंगानगर विधानसभा सीट से श्रीमती मनिंदर कौर नंदा कांग्रेस टिकट की मजबूत दावेदार के रूप में सामने आइन हैं। उसका कारण है कांग्रेस से उनका ३५ सालो का जुडाव ओर पार्टी के प्रति निष्ठा । उन्होंने एक भेंट में बताया कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रदेश लीडर्स और हाईकमान के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। उनका कहना था कि श्रीगंगानगर इलाके में वे सालो से राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहीं हैं। नगर परिषद की पहली कांग्रेस सभापति के नाते उन्होंने नगर में विकास के रिकॉर्ड काम करवाए.जन जन के सुख दुःख में परिवार के सदस्य के रूप में सम्मिलित हुईं हूँ। श्रीमती नंदा ने कहा कि वे सभापति तब बनी जब राजस्थान में बीजेपी का राज था। इस बात की जानकारी उनकी पार्टी की नेता श्रीमती सोनिया गाँधी जी को भी है। श्रीमती सोनिया गाँधी ख़ुद राजनीति में महिला के आगे आने की वकालत करतीं है। श्रीमती नंदा अपने ३५ साल के राजनैतिक सफर में पार्टी में विभिन्न पदों पर रहीं है। जिस पड़ पर भी वे रहीं उन्होंने अपने काम से पार्टी के लीडर्स को प्रभावित किया। विद्यार्थी जीवन में ही उनका झुकाव कांग्रेस की रीति -नीति कि ओर हो गया था। तब वे एन एस यु आई की जिला महासचिव भी रहीं थी। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस में पीछे नही देखा। आज वे राजस्था महिला कांग्रेस की महासचिव तो हैं ही इसके साथ साथ वे कई महिला संगठनों,सामाजिक संगठनों,मानवाधिकार समिति की सम्मानित पधाधिकारी ,सदस्य है। उनके पति श्री मलकियत सिंह नंदा इलाके के जाने मने वकील हैं। श्रीमती नंदा को उम्मीद है कि कांग्रेस टिकट का उनका दावा स्वीकार कर उनको श्रीगंगानगर से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित करेगी। [ फोटो में श्रीमती नंदा अपनी नेता श्रीमती सोनिया गाँधी के साथ]

No comments: