Sunday, December 11, 2011

अग्रवाल समाज चार विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा-बी डी

श्रीगंगानगर-बीजेपी और कांग्रेस ने अग्रवाल समाज को महत्व नहीं दिया तो समाज की ओर से बीकानेर,हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले की चार विधानसभा सीटों पर समाज के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा नगर विकास न्यास के चेयरमेन ज्योति कांडा अग्रवाल के अभिनंदन समारोह में अग्रवाल सेवा समिति के मुख्य संरक्षक बी डी अग्रवाल ने की। श्री अग्रवाल ने कहा कि दोनों मुख्य पार्टी गंगानगर,हनुमानगढ़,नोहर और बीकानेर से अग्रवाल उम्मीदवारों की घोषणा समय रहते करे। वरना समाज इन चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगा। श्री अग्रवाल ने यह ऐलान समाज की ओर से किया। उन्होने कहा कि जो पार्टी पहले अग्रवाल उम्मीदवार घोषित करेगी समाज का रुख उसके प्रति नर्म रहेगा। उन्होने कहा कि अग्रवाल को न्यास का चेयरमेन नियुक्त कर कांग्रेस सरकार ने कोई अहसान नहीं किया।यह हमारा हक था। यह तो अभी शुरुआत है। अभी बहुत कुछ मिलेगा किन्तु इसके लिए एकता बनाए रखनी होगी। श्री अग्रवाल ने इसके लिए अहम छोड़ने की अपील की। उनका कहना था-मेरे कहने से दो तीन साल के लिए अपने अपने अहम छोड़ कर समाज के लिए एक हो जाओ। कोई मतलब ना निकले तो फिर अहम पकड़ लेना। क्योंकि अहम ही एकता मे सबसे बड़ी रुकावट है। उन्होने कहा कि या तो कांग्रेस,बीजेपी अग्रवालों को उसका हक दे दें वरना छीन लिया जाएगा। क्योंकि निर्मल जल के लगातार प्रयास से पत्थर भी शालिग्राम में बादल पूजनीय हो जाते हैं। श्रीअग्रवाल ने शहर में सस्ते मकानों की आवश्यकता जताई। क्योंकि मकानों,भूखंडों के दाम इतने अधिक हो गए कि आम आदमी घर का सपना पूरा नहीं कर सकता। उन्होने कहा कि इसपर काम किया जाना बहुत जरूरी है। श्री अग्रवाल ने सभी के साथ सहयोग और मित्रता के साथ चलाने की बात की। उनका मानना था कि सहयोग और मित्रता के बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होने शहर के लिए सीवरेज,बरसाती पानी की निकासी और रेलवे ओवर ब्रिज को सबसे जरूरी बताया। इनके बिना शहर का समुचित विकास संभव नहीं। समारोह को हनुमान गोयल,पुरुषोतम गोयल,सरोज महीपाल,पवन बुडाकिया,शिव दर्शन गोयल, बनवारी लाल गोयल,बी डी जिंदल,नरेश अग्रवाल मुन्ना ने भी संबोधित किया। सभी ने समाज की एकता के लिए बी डी अग्रवाल द्वारा किए जा रहे प्रयासो की खूब सराहना की। चेयरमेन ज्योति कांडा को अनेकानेक संगठनों की ओर से फूल मालाएँ पहनाई गई। समृति चिन्ह भेंट किए गए। मंच पर चेयरमेन ज्योति कांडा के पत्नी पंकज कांडा भी मौजूद थीं। समारोहका आयोजन अग्रवाल सेवा समिति और सेठ मेघराज जिंदल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया गया था।

No comments: