Tuesday, November 10, 2015

नारी चेतना शाखा द्वारा ‘आनंद सबके लिए’ का आयोजन


श्रीगंगानगर। मारवाड़ी युवा मंच नारी चेतना शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प आनंद सबके लिएके तहत  झुग्गी-झोपडिय़ों के बच्चों को अच्छे पुराने कपड़े, खाने-पीने का सामान, मोमबत्तियां व घरेलू उपयोगी सामान बांटे गये। शहर की पुरानी आबादी, रिद्धी-सिद्धी, गणेश कॉलोनी के पास स्थित झुग्गी-झोपडिय़ा में उक्त सामग्री वितरित की गई। शाखा पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा एक साथ मिलकर संकल्प लिया गया कि इस दीपावली सब घरों में रोशनी हो, इसके लिए हम मिल-जुलकर सामूहिक प्रयास करेंगे। अध्यक्ष उर्मिला चितलांगिया व सचिव सरोज घोड़ेला ने झुग्गी-झोपडिय़ों के बच्चों को साफ-सफाई के बारे में बताया एवं वहां के निवासियों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलायें, ताकि उनके जीवन का हर दिन दीपावली हो। शाखा सदस्य एवं राष्ट्रीय सह संयोजिका सविता जैन ने कहा कि त्यौहार में अपनी खुशी के साथ इन लोगों की खुशी का भी ध्यान रखें, ताकि सही मायनों में त्यौहार की खुशियां मनाई जा सके। इस अवसर पर शाखा पदाधिकारी व सदस्यगण ममता बांगडिय़ा, करूणा गुप्ता, संजु गुप्ता, मंजु सैनी, प्रिया बिड़ला, नेहा बिड़ला, अंजु बोरड़, पाठशाला स्कूल की संचालिका रूपीना एस. अरोड़ा तथा सुमन जिंदल आदि का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। सचिव सरोज घोड़ेला ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया। 

No comments: