श्रीगंगानगर-सरकारी
मेडिकल कॉलेज और ओवरब्रिज का शिलान्यास दो माह के भीतर हो जाएगा। नई शुगर
मिल का काम भी शुरू हो चुका होगा। उसके बाद मैं यहां से विदाई ले लूंगा। यह
बात जिला कलेक्टर श्रीराम चोरड़िया ने पत्रकारों से कही। पत्रकार उनसे
मिलने उनके निवास गए थे। जिला कलेक्टर ने बताया कि बहुत जल्दी इस बारे में
कार्यवाही शुरू हो जाएगी। ओवरब्रिज कहां बनेगा? इस सवाल के जवाब में श्री
चोरड़िया ने कहा कि वहीं बनेगा जहां जनता चाहेगी और मुख्य सचिव कहेंगे।
क्योंकि हम तो निर्माण करवाने वालों में हैं। एक पत्रकार ने कहा कि आपकी
रिटायरमेंट तो 31 जुलाई को होनी है। पहले कैसे जाओगे? श्री चोरड़िया कहने
लगे कि बस ये बचे हुए तीन काम करवा के जाऊंगा क्योंकि श्रीगंगानगर रहने में
नुकसान हो रहा है। उन्होने संकेत दिये कि मेडिकल कॉलेज,शुगरमिल और ओवर
ब्रिज के लिए भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे। बातचीत के दौरान श्रीराम
चोरड़िया बहुत अधिक प्रसन्न दिखे। उधर सूत्रों ने बताया कि परसों 9 अप्रेल
की रात को सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टर श्रीराम
चोरड़िया से अकेले में बात की थी। सूत्र कहते हैं कि उस बात चीत में काफी
कुछ तय हो चुका है। सूत्र के अनुसार जिला कलेक्टर ने जयपुर जाने की इच्छा
जताई।सीएम ने तीनों काम करवाने के बाद जयपुर बुलाने का भरोसा दिलाया।
No comments:
Post a Comment