Saturday, January 23, 2010

सुभाष चन्द्र बोस




हिन्दूस्तान के महान सपूत सुभाष चन्द्र बोस की आज जयंती है। नारदमुनि उनके कोटि कोटि जय हिंद कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। इन्होने हिन्दूस्तान के लिए क्या किया, यह दुनिया जानती है। ये अलग बात है कि आज के ज़माने के नेता उनके बारे में हिन्दूस्तान के बचपन को कुछ बताना नहीं चाहते। उसके बाद तो फिर जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद ,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद,जय हिंद,जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद, हो जाएगी।

9 comments:

वाणी गीत said...

जानेगा हिन्दुस्तान का बचपन भी जब नेताजी को किसी विदेशी पुरस्कार से नवाजा जाएगा ...तब तक तो हम ही कर ले ...जय हो ...!!

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

नेता जी को श्रद्धांजलि।
मैंने वह फिल्म भी देखी है जिसका पोस्टर आप ने लगाया है। अच्छा हो कि आप उनका असली फोटो यहाँ लगाएँ।
उनकी याद दिलाने के लिए धन्यवाद।
जय हिन्द

डॉ. मनोज मिश्र said...

जय हिंद.......

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

Jai Hind ! यह इस देश का दुर्भाग्य रहा कि जो कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखता था उसे देश और काल दोनों निगल गए वक्त से पहले , आज उनकी जयंती पर मेरी उनको शर्दान्जली !

निर्मला कपिला said...

नेता जी को शत शत नमन

aarkay said...

नारद मुनि जी ,भारतमाता के एक और सपूत का स्मरण करने के लिए एक बार फिर धन्यवाद . " तुम दो खून तुम्हें मैं दूंगा आजादी महारानी " व " जय हिंद " का नारा देने वाले इस सपूत की स्मृति को शत शत नमन !

Anonymous said...

जय हिंद!

सूर्य गोयल said...

नेता जी को मेरा नमन, जो नेता देश के लिए कुछ कर गए और जो कुछ करना चाहते थे वो आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन जो नेता है वो देश के लिए नहीं अपितु अपने लिए करते है. यह बहुत ही दुखद है. मेरी गुफ्तगू में भी आपका स्वागत है. www.gooftgu.blogspot.com

Smart Indian said...

जय हिंद!