Tuesday, April 21, 2009
किराये पर कार्यकर्त्ता, ऑफिस शुरू
राजनीतिक दलों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर में रतन नागौरी नामक आदमी ने एक कारोबार आरम्भ किया है। कारोबार है, किराये पर कार्यकर्त्ता उपलब्ध करवाने का। जी हाँ, श्री नागौरी सभी दलों को बिना किसी भेदभाव के किराये पर कार्यकर्त्ता "सप्लाई" करेंगें। सब जानते हैं कि भीड़ जुटाने के लिए नेता जी को अंटी ढीली करनी पड़ती है। अब तक यह काम पर्दे के पीछे से होता था। अब यह सब कुछ बाकायदा व्यावसायिक तरीके से होगा। क्यों हैं ना मजेदार बात। सही बात है जब राजनीति पेशा बन गई है तो फ़िर कार्यकर्त्ता पेशेवर क्यों ना हों। उन्होंने क्या कसूर किया है। मलाई नेता खाते हैं,तो खुरचन खाने का अधिकार तो कार्यकर्त्ता को मिलना ही चाहिए। उम्मीद है श्री नागौरी का यह कारोबार खूब चलेगा। मंदी का असर फिलहाल इन पर नही होगा। चुनाव है भाई।
लेबल:
ऑफिस शुरू,
कार्यकर्त्ता किराये पर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
ये बात तो सामने आई है, और ये चलेगा भी बहुत।
narad ji mere hisab se rajniti pahle hi bhut gir chuki thi rajniti ko rajnetaoo dawara sadko par ghsit ghsit kar mara ja chuka tha,par ye to radh me chaku marne k saman hai..
Post a Comment