Monday, March 11, 2013

श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रयास जारी-मंत्री




जयपुर,11 मार्च। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा ने सोमवार को राज्य विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार श्रीगंगानगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करना चाहती है और इस दिशा में पूरे प्रयास कर रही है। शून्यकाल में इस संबंध में हुई चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए श्री शर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर में मेडिकल कॉलेज खोलने में सहयोग के लिए एक दानदाता आगे आये हैं जिनसे राज्य सरकार की ओर से गठित समिति ने विचार विमर्श भी किया है। उन्होंने बताया कि दानदाता से एम.ओ.यू. के संबंध में चर्चा हुई जिसमें उन्होंने एक सौ करोड़ रुपये सरकार को नहीं देने और इस राशि से आधारभूत संरचना निर्माण की बात की है। श्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार चाहती है कि भारतीय चिकित्सा परिषद् (एम.सी.आई.) के मापदण्डों के अनुसार आधारभूत संरचना विकास हो ताकि मेडिकल कॉलेज सरकारी स्तर पर खोला जा सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय सांसद एवं विधायकगण ने मुख्यमंत्री से मिल कर सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने इस बात को मिथ्या बताया कि सांसद एवं विधायकों ने मेडिकल कॉलेज नहीं खोलने के बारे में राज्य सरकार को पत्र लिखा है। ज्ञात रहे कि पहली बार सरकार के किसी मंत्री ने श्रीगंगानगर मेन सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही है। [11.3.13]

No comments: