Friday, October 2, 2009

महात्मा गाँधी कौन है?

---- चुटकी-----

कौन ! महात्मा गाँधी
हम नहीं जानते हैं,
हम तो राहुल गाँधी को
अपना आदर्श मानते हैं,
एक यही गाँधी हमें
सत्ता का स्वाद चखाएगा,
महात्मा तो बुत है,
तस्वीर है,विचार है,
यूँ ही
पड़ा,खड़ा सड़ जाएगा।

8 comments:

गिरिजेश राव, Girijesh Rao said...

इतनी निराशा ठीक नहीं।

dhiru singh { धीरेन्द्र वीर सिंह } said...

सभी गाँधी महात्मा है .

वाणी गीत said...

बापू के विलक्षण व्यक्तित्व और सादगी की प्रतिमूर्ति लालबहादुर शास्त्री जी शत शत नमन ..!!

Harshvardhan said...

bahut achchi rachna likhi hai aapne. pasand aa gayi........

राकेश 'सोहम' said...

बहुत खूब नारद जी ,
मुझे याद आती है मेरी ही कुछ पंग्तियाँ -

उन्होंने
गाँधी जी के
नियमों पर
चलने का
सरल तरीका निकला है;
उनके
नियमों को
एक कागज पर
लिखकर कुचल डाला है !

[] राकेश 'सोहम'

मनोज भारती said...

आपका ब्लॉग सुंदर लगा । आता रहूँगा ।

न काहू से दोस्ती न काहू से वैंर
बस सब की माँगू खैर

हेमन्त कुमार said...

आप की चुटकी
आपके विचारों को सार्थक बनाये ।
आभार ।

Nimesh said...

narad ji, main itna hi kahunga:

jis but ko aap gandhi kehte hain, wo ek soch hai, aur jeene ki rah hai.

warna gandhi to kayi hue, mere mitra ka Title gandhi hi hota tha!

kadwa nahin lagna chahta.
namaskar