Wednesday, May 19, 2010

तुम क्या हो,कौन हो


मैं नहीं जानता
तुम क्या हो और
क्या बनना चाहते हो,
लेकिन तुम से
इतना अवश्य कहूँगा
तुम जो हो वही रहो
वो बनने की कोशिश
मत करो
जो तुम नहीं हो,
कहीं ऐसा ना हो कि
भविष्य का कोई झोंका
तुम्हारे वर्तमान अस्तित्व
कि मिटा दे,और
बाद में तुम
अपने अतीत को
याद करके अपनी
करनी पर पछताते रहो।

7 comments:

दिनेश शर्मा said...

कहीं ऐसा ना हो कि
भविष्य का कोई झोंका
तुम्हारे वर्तमान अस्तित्व
कि मिटा दे,और
बाद में तुम
अपने अतीत को
याद करके अपनी
करनी पर पछताते रहो।

वाह!क्या अभिव्यक्ति है?

राम त्यागी said...

सुन्दर अभिव्यक्ति ...

निर्मला कपिला said...

बात गाँठ बाँधने वाली है ।च्छी रचना धन्यवाद्

डॉ. मनोज मिश्र said...

सुन्दर....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सुन्दर अभिव्यक्ति...

दिखावा करने में खुद का अस्तित्व मिट जाता है...बढ़िया बात

Unknown said...

हिन्दूओ समझ लो इन पंक्तियों को अच्छी तरह से बरना कहीं ऐसा ना हो कि
भविष्य का कोई झोंका
तुम्हारे वर्तमान अस्तित्व
कि मिटा दे,और
बाद में तुम
अपने अतीत को
याद करके अपनी
करनी पर पछताते रहो।

kunwarji's said...

sunil ji se sahmat...

kunwar ji,