श्रीगंगानगर के लोग हर क्षेत्र में आगे है। यहाँ के युवा उभरते सितारे सुरेश शाह [सोहम शाह] ने "बाबर" फ़िल्म से सपनों की दुनिया बौलीवुड अपने कदम रखे हैं। यह फ़िल्म रिद्धी-सिद्धीप्रोडक्शन का पहला प्रयास है। रिद्धी-सिद्धी इस इलाके में जाना माना नाम है। इस नाम से यहाँ एक शानदार नगर बसा हुआ है। इसी नगर को बसाने वाले शाह परिवार के सुरेश शाह ने इस फ़िल्म में टाइटल रोल किया है। यह फ़िल्म सुरेश शाह के एक्टिंग कैरियर की लौन्चिंग पैड कही जा सकती है। फ़िल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर रफीक कुरैशी की जिंदगी से मिलती जुलती है। इसमे सुरेश शाह ने अंग्री यंगमैन की भूमिका निभाई है। प्रोड्यूसर मुकेश शाह के अनुसार दो साल की अवधि में यह फ़िल्म बनकर पूरी हुई है। उनका कहना था कि संभवतय २८ अगस्त को ऑल इंडिया प्रीमियर के साथ फ़िल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।श्रीगंगानगर में एक या दो सिनेमा हॉल में फ़िल्म दिखाई जायेगी। श्रीगंगानगर में जन्मे,पले,बड़े सुरेश शाह [सोहम शाह] को इस फ़िल्म से काफी आशाएं हैं। उन्होंने बाकायदा अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है।
1 comment:
बेहतर।
Post a Comment