विडियो में जो बिस्तर पर दिख रहा है, वह है, सुशील कुमार। यह आजकल यहाँ, श्रीगंगानगर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। गर्दन से नीचे का उसका शरीर काम नही करता। उसकी यह हालत कई साल पहले हुई। उसकी गर्दन में कोई तकलीफ थी। उसने देश के जाने माने हॉस्पिटल, आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस,नई दिल्ली, में अपना इलाज करवाया। लगातार दो दिन दो ओपरेशन किए गए। यह युवक इसी प्रकार बिस्तर पर पड़ा भगवान और डॉक्टर से मौत मांग रहा है। जिस मेडिकल कॉलेज में यह भर्ती है,वहां इससे कोई पैसा नहीं लिया जा रहा। कॉलेज के एमडी घनश्याम शर्राफ ने बताया कि मैनेजमेंट इसके इलाज और भोजन का खर्च तो वहां कर ही रही है,इसके साथ साथ इसके बच्चे को भी संस्थान में फ्री शिक्षा दी जायेगी। समाजसेवा भावी कई नागरिक लाचार सुशील की मदद को आगे आ रहें हैं। आज श्रीराम तलवार,लालचंद,प्रेम तंवर आदि ने हॉस्पिटल जाकर सुशील को आर्थिक सहायता दी। उन्होंने और भी सहायता करने का वादा किया। सुशील का परिवार आर्थिक रूप से बिल्कुल टूट चुका है। आज परिवार पैसे पैसे को मोहताज हो गया। उसको आर्थिक मदद की जरुरत है।
नारदमुनि ने सुशील कुमार की तमाम रिपोर्ट्स एक बड़े डॉक्टर से कंसल्ट की। डॉक्टर ने बताया कि सुशील को जो तकलीफ है,वह गंभीर है। ऐसे में रोगी के बचने के चांस एक-दो प्रतिशत ही होते हैं। एम्स की बजाय कहीं ओर इलाज करवाता तो लाखों रुपये लग जाते। उनका कहना था कि आदमी को फांसी लगाने के बाद जिस हड्डी के टूटने से मौत होती है,वही हड्डी सुशील की टूटी हुई थी। एम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार वहां इसी बीमारी का ओपरेशन किया गया। एम्स की रिपोर्ट्स में इस बात का उल्लेख है कि रोगी के हाथ-पाँव पहले ही ठीक से काम नहीं कर रहे थे।
8 comments:
sushil kumar kee bimari--
1-sriganganagar c.t. scan and heart centre p.ltd kee report ke anusar ATLANTO-AXIAL DISLOCATION.
2-okay diasnostic research centre pvt.ltd.jaipur ke anusar---FRACTURE OF THE ODONTOID PROCESS WITH POSTERIOR OF THE DENS,MODERATE SPINAL CANAL STENOSIS,CORD COMPRESSION AND MYELOPATHY.
isko hindi me nahi likha ja sakta tha.isliye yahan likhna pada.
wish you all the best
ek dukhaad stithi hai lekin insaaniyat ko salaam bhi .
भगवान कोई चमत्कार भी तो कर सकता है,शायद फ़िर से सुशील ठीक हो जाये, हमारी शुभकामनाये.
एक दर्द जो व्यक्त नहीं किया जा सकता, हो सके तो भगवान उसे ठीक कर दे। क्या आज भी मेडिकल साइंस इतना लाचार हैं...
परम सत्ता से यही प्रार्थना है कि इन्हें जल्दी स्वस्थ करें .
ham sushil ke liye bhagwan se prathna karte hain..
bhagwan koi chamtkaar kar de >>>>>
Post a Comment