श्रीगंगानगर-बीकानेर
से बीजेपी सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा है कि वे लोकसभा का ही चुनाव लड़ेंगे और वह
भी बीकानेर से। यह बात उन्होने प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कही। उनसे पूछा गया था कि वे अनूपगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या लोकसभा का। वे बोले,हाईकमान ने कह दिया है कि अर्जुन मेघवाल लोकसभा का ही
चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि पार्टी को भी लोक सभा में बढ़िया
डिबेटर और अच्छा बोलने वाले सांसद चाहिए,जो
पार्टी के पक्ष को लोकसभा के पटल पर रख सके। राजस्थान में पार्टी के अध्यक्ष के मसले पर पार्टी के
प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन मेघवाल ने कह कि यह तो प्रदेश प्रभारी सोलंकी जी ने बहुत
कुछ साफ कर दिया है। श्री मेघवाल ने कि आने वाले कुछ समय में सभी कुछ क्लियर हो
जाएगा। उन्होने इस बात को गलत बताया कि उनका श्रीगंगानगर आने का कार्यक्रम हैं। श्रीमेघवाल
ने इन चर्चाओं को गलत बताया कि वे वहां से भाग रहे हैं। उन्होने दावा किया कि उनके
कार्यकाल में बीकानेर क्षेत्र का बहुत अधिक विकास हुआ है। प्रेस वार्ता बीजेपी
नेता प्रहलाद राय टाक के निवास पर हुई थी। उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेंद्र
सिंह सोढ़ी,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के
अध्यक्ष बंशी धर जिंदल,बीजेपी
नेता शिव स्वामी भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment