Tuesday, January 1, 2013

चुनाव मैं ही जीतूँगा—राधेश्याम गंगानगर



श्रीगंगानगर-बीजेपी विधायक राधेश्याम गंगानगर ने आज अपने जन्मदिन पर प्रेस वार्ता की। उसमें उन्होने अपने विकास कार्यों का गुणगान करते हुए इसका श्रेय जनता को दिया। मीडिया की लल्ला लोरी की। अपने आप को चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार बताया और साथ में ये दावा किया कि जीत हर हाल में उनकी ही होगी। उन्होने कहा कि वैसे तो इस बार उनक आखिरी चुनाव है लेकिन उनका सपना पूरा  नहीं हुआ तो वे फिर चुनाव लड़ेंगे। सपना क्या है ये स्पष्ट नहीं किया। बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके मुक़ाबले कोई नहीं है। है तो केवल इस क्षेत्र की जनता। अपने पुत्र रमेश राजपाल के चुनाव लड़ने के बारे में उन्होने साफ कहा,चुनाव तो इस बार मैं ही लड़ूँगा। उन्होने बीजेपी के राज में मेडिकल कॉलेज बनाकर देने की बात कही। विधायक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए सीएम हाउस के बाहर धरना देने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि मुझे कलेक्टर के पास इस बारे में लिखित में आ चुका है। वे बोले, अगर मैं सीएम होता तो दो दो मिनट में सौ करोड़ रुपए देने वाले को गले लगाता और एक मिनट में आदेश जारी कर देता। आरएसएस के साथ अपने रिश्तों को उन्होने बहुत ही मधुर बताया। बीजेपी की टिकट मिलने का दावा किया। उन्होने इस बात को गलत बताया कि उन्होने किसी को आगे नहीं बढ्ने दिया। उन्होने अनेक नेताओं के नाम गिनाए जिनको उन्होने आगे बढ़ाया। गौरव पैलेस में हुई इस प्रेस वार्ता में नगर परिषद की उप सभापति सीता सोनी,बीजेपी नगर मण्डल अध्यक्ष अनिल बहल सहित उनके अनेक समर्थक थे।

No comments: