श्रीगंगानगर-बीजेपी
सांसद अर्जुन मेघवाल ने कह है कि पाकिस्तान की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के बाद
समूचे देश को एक होना चाहिए। लेकिन सरकार के मंत्री अलग अलग बात कर रहे हैं। यहां
प्रेस से बात करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि
रक्षा मंत्री कड़ा बयान दे रहे हैं, गृह मंत्री सॉफ्ट और विदेश मंत्री नॉर्मल।
उन्होने कह कि ऐसी स्थिति में मल्टीपल वॉइस नहीं होनी चाहिए। उन्होने कह कि बीजेपी
हर रेप में फांसी के सजा देने के पक्ष में फिलहाल नहीं है। इस बारे में पार्टी में
चर्चा हो रही है। श्री मेघवाल ने कह कि इस मामले में कडा कानून बनाना चाहिए। एमपी
ने कह कि पार्टी इसी पक्ष में है कि फांसी की सजा सार्वजनिक स्थान पर बर्बर तरीके गैंग रेप होने की स्थिति में ही दी जानी चाहिए। अर्जुन
मेघवाल ने कह कि वे लोकसभ अकी लॉं एंड जस्टिस कमेटी के मेम्बर हैं। इस लिए जहां भी
जाते हैं समाज के लोगों से इस मुद्दे पर चर्चा करते हैं कि ऐसे मामलों में कैसे
कानून होने चाहिए। उन्होने बताया कि लोकसभा में कानून बनेगा आगमी जनरेशन के लिए।
आगामी पीढ़ी यह महसूस करे कि लोकसभा में चर्चा ठीक हुई। कानून बनने के बाद महिलाओं
को वह सम्मान मिला जिसकी वे हकदार हैं। प्रेस वार्ता बीजेपी नेता प्रहलाद राय टाक
के निवास पर हुई। उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोढ़ी,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बंशी धर जिंदल,बीजेपी नेता शिव स्वामी भी थे।
No comments:
Post a Comment