Saturday, January 28, 2012

आमजन की सरकार के मंत्री के कार्यक्रम में आमजन नदारद


श्रीगंगानगर-राजस्थान की आमजन की सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल के कार्यक्रम में आमजन नदारद रहा। कार्यक्रम नगर विकास न्यास के अध्यक्ष ज्योति कांडा ने न्यास में आयोजित किया था। कार्यक्रम में विधायक संतोष सहारण,कांग्रेस नेता राजकुमार गौड़,पूर्व सांसद शंकर पन्नू,कश्मीरी लाल जसूजा,कई पार्षद थे। अगर जनप्रतिनिधि,कुछ कांग्रेस जनों और न्यास स्टाफ को निकाल दें तो बस केवल मीडिया कर्मी ही थे। हां,नगरीय विकास मंत्री से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मिलने आए लोगों की संख्या कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से अधिक थी। लेकिन वे तो मंत्री से मिल कर चले गए थे। न्यास अध्यक्ष के कार्यक्रम में खुद उनके परिवार के सदस्य तक नहीं थे। ना ही था कोई कोलोनाइजर। अध्यक्ष बनने के बाद किसी मंत्री के समक्ष कांडा जी का यह पहल निजी कार्यक्रम था। लेकिन भीड़ के मामले में वे कामयाब नहीं हो सके। जनप्रतिनिधियों,कांग्रेस जनों और अपने स्टाफ की मौजूदगी में कांडा जी ने शांति धारीवाल को बड़ी सी माला पहनाई। राजस्थानी पगड़ी सिर पर रखी। अंगरखा दिया। इससे पूर्व मंत्री जी न्यास ऑफिस पहुंचे। चंद मिनट तक कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में न्यास के अधिकारियों से बात की। बाहर लॉन में उनका स्वागत कार्यक्रम था। कांडा जी उनकी शान में कसीदे पढ़ते रहे और मौजूद लोग उनका स्वागत करते रहे। मंत्री जी ने समारोह को संबोधित भी किया। किन्तु प्रेस से बात करने में परहेज रखा।

No comments: