Saturday, May 16, 2009

सच्ची मुच्ची पाँच साल बाद नजर आए

इस विडियो में श्रीगंगानगर के नव निर्वाचित सांसद भरत राम मेघवाल हैं। भरत राम पहली बार हमें २००४ के लोकसभा चुनाव में नजर आए। तब वे बीजेपी के निहालचंद से ७३०० वोट से हार गए थे। उसके बाद वे २००९ में हमें दिखाई दिए तब, जब उनको कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया। आज भरत राम श्रीगंगानगर के सांसद निर्वाचित हो गए। उन्होंने बीजेपी के निहालचंद को १४०६६८ वोट के अन्तर से हराया। अब जीतने के बाद भरत राम जी कब दर्शन देंगे कहना बहुत मुश्किल है। क्योंकि अब तो उनकी व्यस्तता बढ़ जायेगी। २००४ में हारने के बाद भी जब उनको समय नहीं मिला तो अब कैसे सम्भव है। अब तो उनके कंधो पर देश की समस्याओं का बोझ आ गया। देखो अब इनके दीदार कब होतें हैं।

4 comments:

संगीता पुरी said...

सीधा जवाब .. 2014 में .. केन्‍द्र में स्‍थायी सरकार जो बन रही है।

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

१४०६६८ वोट के अन्तर से हराया !...तो ऐसे में मुंह दिखाने की ज़रुरत ही क्या है...:)

स्ट्रक्चर said...

मेरे ब्लॉग स्ट्रक्चर पर टिप्पणी के लिए आभार

RAJ SINH said...

जस करनी तस भोगाहू ताता !