Thursday, January 8, 2009

सत्यम भी झूठा है

--- चुटकी----

ओह ! गोड
आपका तो हर
काम अनूठा है,
कलयुग में
तो सत्यम
भी बड़ा झूठा है।

12 comments:

seema gupta said...

कलयुग में
तो सत्यम
भी बड़ा झूठा है।
" ha ha ha ha ha ha ha ab kya khen narayan narayan...."

regards

Udan Tashtari said...

वाह, मुनिवर!!

सत्यम घोटाले पर करारा झटका!!

Unknown said...

वाह नारद जे...अच्छी चुटकी ली

विनोद श्रीवास्तव said...

मुनिवर,
तुमने तो सतयुग देखा है,
क्या तब भी नेता होते थे?
क्या मंत्री चारा खाता था ?
क्या लोग कमीशन देते थे?
विनोद श्रीवास्तव

विवेक सिंह said...

नारदमुनि सत्यम् वदति .
सत्यम् असत्यम् वदति :)

गगन शर्मा, कुछ अलग सा said...

असत्य ने सत्य की नकाब पहन कर तथ्य को झुठला दिया।

नीरज मुसाफ़िर said...

नारायण जी, नमस्कार
अजी, असल में बात ये है कि ये सत्यम-वत्यम का चक्कर अभी तक मेरी समझ में नहीं आया है. और सच कहूं तो समझने की कोशिश ही नहीं की है. सुबह अखबार में पढ़ा था.

Anonymous said...

अब गाना बदल कर "तथ्यम शिवम सुंदरम" करना पड़ेगा.

vimi said...

satya vachan !!

Abhishek Ojha said...

हा हा :-)

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

असत्यम अशिवम असुन्दरम......

राज भाटिय़ा said...

नारायण नारायण, अजी यह सब कल्युग के है, सत्यम, मनमोहन, भगवान दास,....., नाम सीता... काम??
हम तो इतना ही कहेगे
*** चोरो से साबधान*****