Saturday, December 29, 2012

विधायक के जन्मदिन पर चुनावी अभियान की शुरुआत


 श्रीगंगानगर-बीजेपी विधायक राधेश्याम गंगानगर के समर्थकों ने उनके जन्मदिन पर एक प्रकार से चुनावी अभियान शुरू किया है। विधायक का जन्मदिन एक जनवरी को है। उनको बधाई देने के लिए शहर के हर क्षेत्र में उनके समर्थकों की ओर से होर्डिंग,छोटे बोर्ड लगाए गए हैं। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि नाम तो समर्थकों के हैं लेकिन लगवाने वाले तो राधेश्याम गंगानगर और उनका परिवार है। हालांकि राधेश्याम गंगानगर ने फेसबुक पर ये लिखवाया है.... व्यक्तिशः मैं इस तरह के आयोजनों में यकीन नहीं रखता पर शहरवासियों और कार्यकर्ताओं के प्यार के आगे राधेश्याम गंगानगर भी नतमस्तक है, शहर के विकास में मेरी ओर से किए गए प्रयासों को मान्यता देने के लिए धन्यवाद !!! किन्तु सब जानते हैं कि राधेश्याम गंगानगर की इस प्रकार के कामों में मास्टरी है। उनको इसी कारण से शो मैन भी कहा जाता है। राधेश्याम गंगानगर का यह 74वां जन्मदिन है। लेकिन ये पहली बार है कि नगर में इस प्रकार से होर्डिंग लगा कर उनको बधाई दी गई हो। विधायक कहते हैं कि यह सब शहरवासियों और कार्यकर्ताओं का प्यार है। किन्तु उनका फेसबुक का कवर फोटो  भी इसी प्रकार के एक होर्डिंग की कॉपी है। नगर की शायद ही कोई बड़ी सड़क या चौराहा होगा जहां बीजेपी विधायक का होर्डिंग ना हो। सबसे अचरज है इन होर्डिंग और बोर्ड पर बीजेपी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया की फोटो। वो बधाई देने वालों में से नहीं है। इसके बावजूद हर होर्डिंग और बोर्ड पर एक तरफ राधेश्याम गंगानगर हैं तो दूसरी तरफ वसुंधरा राजे सिंधिया। अब संघ के पैरोकारों या आरएसएस से जुड़े लोगों के दिलों पर साँप लौटे तो लौटे। बाऊ जी की बला से। चुनाव को एक साल रह गया। बाऊ जी के लिए इससे अच्छा मौका और क्या हो सकता था अभियान की शुरुआत करने के लिए।

No comments: