Thursday, October 11, 2012

कॉलेज के लिए बी डी अग्रवाल ने दिया सौ करोड़ रुपए का चैक


श्रीगंगानगर-विकास डब्ल्यू एसपी लिमिटेड के सीएमडी बी डी अग्रवाल ने सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए सौ करोड़ रुपए का चैक सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाओ संघर्ष समिति को दिया है। श्री अग्रवाल इसके लिए समिति के बुलावे पर पंचायती धर्मशाला पहुंचे। जहां समिति के पदाधिकारी मौजूद थे। अपने संक्षिप्त सम्बोधन में बी डी अग्रवाल ने कहा कि वे आंदोलन के बारे में कुछ नहीं कहेंगे लेकिन सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए सौ करोड़ रुपए का चैक लेकर आया हूँ। उन्होने कहा कि अगर इसकी स्वीकृति मिलती है तो वे बहुत जल्दी ही ऐसे मेडिकल कॉलेज का निर्माण करवाएंगे कि आस पास कोई नहीं होगा। उन्होने कहा कि वे केवल फाइनेंस का काम करेंगे। हमारी इच्छा है कि कॉलेज सरकारी बने। श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर वे चाहते तो प्राइवेट मेडिकल कॉलेज बना सकते थे...लेकिन दुकान खोलने की कोई मंशा नहीं। श्री अग्रवाल ने हरियाणा में उनके परिवार द्वारा किए गए इसी प्रकार के जन हित के कार्यों के बारे में बताया। वे बोले कि हमारा मकसद सरकारी स्तर पर अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करवाना है। श्री अग्रवाल ने बताया कि यूनिसेफ के माध्यम से बच्चों की बीमारी के इलाज के विशेषज्ञ का प्रबंध किया जाएगा। ये सब कुछ प्राइवेट में नहीं हो सकता। उन्होने बताया कि ये सौ करोड़ रुपए का चैक राजकीय चिकित्सालय के नाम से है। उन्होने कहा कि यह समझ नहीं आ रहा कि सरकारी मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं स्वीकृत हो रहा। जबकि हम सभी प्रकर के संसाधन देने को तैयार हैं। उन्होने कहा कि बढ़िया मेडिकल कॉलेज बना कर देंगे। सामग्री हम लगाएंगे। मल्टी स्टोरी कॉलेज होगा। जो दुनिया देखेगी। उन्होने घोषणा की कि अगर सौ करोड़ से अधिक खर्च आया तो वह भी हम देंगे। उनके द्वारा दिया गया चैक एक्सिस बैंक का है। उन्होने बजरंग दास अग्रवाल के खाते से यह चैक दिया है। इस मौके पर महेश पेड़ीवाल,नरेश शर्मा,रतन लाल गणेशगढ़िया,सोनू नागपाल,गुरबलपाल सिंह, गिरधारी लाल गुप्ता,नर्ष अग्रवाल मुन्ना आदि व्यक्ति मौजूद थे।

No comments: