Friday, November 13, 2015

चबूतरे हटाने से पूर्व सीवरेज बनाया जावे- कपूर



            श्रीगंगानगर 13 नवम्बर : संयुक्त व्यापार के पूर्व अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता हरीश कपूर ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से हटाये जा रहे अतिक्रमण के मद्देनजर रिहायशी इलाकों से चबूतरे हटाने से पूर्व सीवरेज की व्यवस्था करने की मांग की है। कपूर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पूर्व में अनुदान देकर चबूतरों के नीचे सैप्टिक टैंक बनवाये गये थे अब यदि इन चबूतरों को हटाया जाता है तो घरों के बार बने सैप्टिक टैंक में हटेगें।  जिससे वातावरण तो दूषित होगा ही आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा एवं शहरवासी भयंकर बीमारियों की चपेट में आ जाएंगें । जिला प्रशासन को चाहिए कि पहले पूरे शहर में सीवरेज बनाकर चालू करें उसके बाद चूबतरे हटाये जाएं ।कपूर ने कहा कि प्रशासन द्वारा वर्तमान में हटाये गये चूबतरों पर नाली का निर्माण कितनी दूरी पर किया जाएगा इसके संबंध में संबंधित भवन स्वामी को दिशा-निर्देश देवें ताकि वह उसी अनुरूप निर्माण करे । 

No comments: