श्रीगंगानगर। भारत एवं रूस, अपने रिश्तों में एक कदम आगे बढ़ते हुए, 14 दिवसीय संयुक्त युद्धाभ्यास इन्द्रा-2015 कर रहे हैं। जिसमें दोनो देशों के 250-250 सैनिक हिस्सा ले
रहे हैं। यह युद्धाभ्यास 07 नवम्बर 2015
को महाजन फील्ड फायरिंग रेन्ज, राजस्थान
में प्रारम्भ हुआ था जो 20 नवम्बर 2015 को समाप्त होगा। प्रवक्ता ले कर्नल मनीष ओझा
की विज्ञप्ति के अनुसार संयुक्त युद्धाभ्यासों की यह श्रृंखला 2003 में शुरू हुई
थी। इससे पहले भी दोनो देशों की सेनाओं के तीनो अंगों के बीच अनेक संयुक्त
युद्धाभ्यास हो चुके हैं। इस वर्ष दोनो
सेनाओं के 500 सैनिक संयुक्त राष्ट्र के दिशानिर्देशों के अन्तर्गत भविष्य में
सम्भावित आतंकवादी खतरे का सामना करने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह अभ्यास दोनो देशों के बीच आपसी सम्बंधो में
मजबूती और आपसी सहयोग में बढ़ावा देगा। भाषा, प्रशिक्षण वातावरण की बाधाओं को दरकिनार करते हुए दोनो
देशों की सेनाओं ने जिस व्यावसायिक समझ का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है।
इन्द्रा-2015 में दिये जा रहे प्रशिक्षण का सत्यापन (वैलिडेशन) अगले सप्ताह
होने वाले अभ्यास के दौरान किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment