Friday, September 5, 2008

साइबर वालों को एलर्ट किया

श्रीगंगानगर में कोई संधिग्ध व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा साइबर कैफे से देश विरोधी सूचनाओं को अपने लोगों तक प्रेषित करने की आशंका है। यह आशंका सी आई डी को है। सी आई डी ने नगर के साइबर संचालकों को कोई संधिग्ध आए तो सुचना देने को कहा है। सी आई डी वाले यह सुचना एक एक साइबर पर जाकर डी। उन्होंने अपने फ़ोन नम्बर भी दिये हैं ताकि संचालक उन्हें बता सकें। वैसे ये क्या जरुरी है कि ऐसे लोग साइबर पर ही आयेंगे। आजकल तो घर घर इन्टरनेट कनेक्शन है। ऐसे में कोई साइबर पर सार्वजनिक क्यों होने लगा।

2 comments:

MANVINDER BHIMBER said...

बहुत अच्छा और भाव पूर्ण लिखा है
जारी रखें

admin said...

साइबर वालों को ही सही, इस देश में कोई तो एलर्ट हुआ। हम उम्मीद करते हैं कि आगे से पुलिस वाले भी एलर्ट रहेंगे।