टीवी और टीआरपी : 17 अगस्त से 23 अगस्त 2008
स्टार न्यूज को बधाई। सिर्फ खबरों के दम पर आगे बढ़ने के लिए पिछले कई महीनों से कमर कस चुके इस चैनल की संपादकीय टीम अपनी मेहनत पर गर्व कर सकती है। इस हफ्ते की रेटिंग में स्टार न्यूज को इंडिया न्यूज के साथ संयुक्त रूप से नंबर दो की पोजीशन हासिल हुई है। और ये दोनों चैनल संयुक्त रूप से नंबर दो होने के साथ नंबर एक के लिए तगड़ी चुनौती पेश कर चुके हैं क्योंकि नंबर एक चैनल आज तक इनसे बस .6 अंक ही आगे है। मतलब एक अंक से भी कम की बढ़त। आज तक पिछले हफ्ते के मुकाबले .4 अंक नीचे गिरा है और वह 18.1 से 17.8 पर आ गया है जबकि स्टार न्यूज पिछले हफ्ते 15.6 से छलांग लगाते हुए 17.2 की रेटिंग हासिल कर ली है।
कुल 1.6 अंकों की बढ़त इस हफ्ते में दर्ज की है। वहीं इंडिया टीवी ने भी टीआरपी बढ़ा ली है। उसने कुल एक अंक की छलांग लगाते हुए 16.2 से बढ़ते हुए 17.2 पर पहुंच गया है। अगर यह चाल बरकरार रही तो अगले हफ्ते की रेटिंग में स्टार न्यूज या इंडिया टीवी में से कोई भी नंबर एक पर पहुंच सकता है। चौथे नंबर पर चल रहा जी न्यूज भी .8 की छलांग लगाते हुए इस हफ्ते 10.5 पर पहुंच गया है। आईबीएन 7 थोड़ा सा नीचे गिरा है। सबसे ज्यादा धड़ाम हुआ है एनडीटीवी इंडिया। उसने .9 अंक इस हफ्ते खोए हैं। न्यूज 24 भी कमतर हुआ है। देश में पहले १२ स्थानों की स्थिति ये रही। १-आज तक २-इंडिया टीवी ३-स्टार न्यूज़ ४-जी न्यूज़ ५-आई बी एन ६-एनडीटीवी ७-न्यूज़ २४ ८-समय ९-तेज १०-डी डी 1१-लाइव इंडिया और १२ पर न्यूज़ इंडिया। [साभार--भड़ास ४ मीडिया डॉट कॉम ]
No comments:
Post a Comment