जयपुर- यहाँ आज दोपहर बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके गत चुनाव में नकारे गए नेताओं की सिट्टी पिट्टी गुम कर दी। उन्होंने साफ साफ कहा कि गत चुनाव में जो १५ हजार वोट से हरा था उसको टिकट नहीं मिलेगी। श्री जोशी के अनुसार इसके अलावा उस नेता को भी टिकट नहीं मिलेगी जिसकी उम्र ७० साल की है। वह नेता भी टिकट पाने का अधिकारी नहीं होगा जिसे गत चुनाव में २५% से भी कम वोट मिले। जो नेता इस चक्कर में आ जायेंगे उनके परिवार वालों को टिकट मिल जायेगी ऐसा नहीं है। हारे हुए बड़े नेता के बेटे,बहू को तभी टिकट देने के बारे में सोचा जायेगा जब वह पुराना कांग्रेसी होगा। जो नेता २ बार लगातार चुनाव हार गया हो उसको भी टिकट नही मिलेगी। जो कुछ श्री जोशी ने प्रेस कांफ्रेंस में एलान किया वह सब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक में तय हुआ था।
श्री जोशी के एलान से श्रीगंगानगर जिले के राधेश्याम गंगानगर,गुरमीत सिंह कुन्नर,हीरा लाल इंदौरा,विजय लक्ष्मी बिश्नोई,सोहन लाल नायक के साथ साथ संगरिया से हारे के सी बिश्नोई की टिकट कट ही गई। इनमे से एक दो से बात चीत हुई तो ऐसे लगा जैसे इनके अन्दर से राम निकल गया हो।
2 comments:
नारद जी के द्वार पर पहली दस्तक ..
अच्छी खबरें हैं
आभार
Narad muni ji aap dekh lena or Sari DUNIYA dekhegi C.P.JOSHI ki kahi sari baten hawa ho jayegi or, Tickit ka base winning candidate hi hoga, WINING cadidates ko tickit milega..
Actualy C.P.JOSHI ka taja statment siraf Pradesh election commitee par exess presure door karne ki kawyad hai...
Post a Comment