Tuesday, September 30, 2008
धर्मनिरपेक्षता या भ्रम
चर्च पर हमला
रास्ट्रीय शर्म
संसद और मन्दिर
पर हमले उनका धर्म,
ये धर्मनिरपेक्षता है या
कोई राजनीतिक भ्रम।
---गोविन्द गोयल
टॉम एंड जैरी
Monday, September 29, 2008
जवाब नेता देंगें
बम ब्लास्ट के बारे में
पुलिस से
मत मांगों कोई जवाब,
क्योंकि आतंकवादियों के
प्रवक्ता तो
हमारे नेता हैं जनाब।
-----गोविन्द गोयल
Sunday, September 28, 2008
शालीनता हो तो सोने पर सुहागा
ब्लोगर्स के लिए
आ रे मेरे
सप्पन पाट,
मैं तैने चाटूं
तू मैंने चाट।
आप मेरी जय जय कार करो मैं आपकी।
Saturday, September 27, 2008
पाक की पहरेदारी

सारा पर सारा का सारा
फिसल गया जरदारी,
ऐसे लोग
क्या खाक करेंगें
पाक की पहरेदारी।
----गोविन्द गोयल
Friday, September 26, 2008
बीआरपी के लिए
टूट गई आस
Thursday, September 25, 2008
मायावती बने पीएम
एक बार की बात है...
Wednesday, September 24, 2008
बोलते हो तो कुछ करो भी
गलती सुधारो
सर जी गलती सुधारो
एक के बदले चार मारो
वरना सब कुछ
हाथ से निकल जाएगा,
भारत में खालिस्तान
तो नहीं बना हाँ
पाक जरुर बन जाएगा।
-----गोविन्द गोयल
Tuesday, September 23, 2008
जख्म गहरा है

अब बस करो
Monday, September 22, 2008
शोक के बहाने
मंत्री जी का मर गया डॉग
सूरत दिखाने के बहाने
शोक मनाने
आए हजारों लोग,
एक दिन मंत्री जी चल बसे
अब कौन मनाये शोक?
--गोविन्द गोयल
सपेरे को काटा

ओह!आह!हाय रे!
ये क्या गजब
हो गया पाक में ,
सपेरे को ही
काट खाया
काले नाग ने ।
Sunday, September 21, 2008
धर्मेन्द्र के इलाके से
Saturday, September 20, 2008
आतंकवाद बेमानी है

Friday, September 19, 2008
समाज को बांटने की तैयारी
टिकट के दावेदार
Thursday, September 18, 2008
समाज के ठेकेदार
मौत पर हंगामा?
श्रीगंगानगर के जैन नर्सिंग होम आज शाम को एक प्रसूता की मौत हो गई। दोपहर को उसके ओपरेशन से बच्चा हुआ था। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उसके परिवार वालों ने शाम को नगर के कई प्रमुख लोगों को नर्सिंग होम में बुला लिया। आने वालों में जयदीप बिहाणी,बंशी धर जिंदल,गोपाल पांडूसरिया ,सीता राम शेरेवाला,तेजेंदर पाल सिंह टिम्मा आदि कई आदमी थे। महिला के परिजन मनीराम का कहना था कि उसके बेटे की पत्नी की मौत तो दिन में ही हो गई थी। अब तो डॉक्टर नाटक कर रहा है। डॉक्टरों ने कई जनों को मरीज की हालत दिखाने के लिए ओपरेशन थियेटर में बुला लिया। उन्होंने बाहर आकर यह कहा कि महिला की मौत नही हुई है। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस नर्सिंग होम के चारों और तैनात हो गई थी। कुछ देर बाद ही डॉक्टर ने महिला की मौत हो जाने की बात कह दी। कुछ क्षण पहले जो परिजन हाय तौबा मचा रहे थे वे डैड बॉडी लेकर रवाना हो गए । जब डैड बॉडी दी गई तब ना तो डॉक्टर आई के जैन और ना उनकी पत्नी डॉक्टर पी जैन वहां थीं। वहां कोई डॉक्टर संदीप चौहान था जो डॉक्टर दम्पती की पैरवी कर रहा था। उसने कहा कि वे टेंशन में थे इस लिए चले गए। यह नर्सिंग होम पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुका है। अनेक बार तो यह नर्सिंग होम के सामने पड़े कचरे के डिब्बों में अविकसित गर्भ मिलने की वजह से
सुर्खियों में रहा। हमने डॉक्टर जैन से बात करने की कोशिश की मगर डॉक्टर संदीप चौहान और अन्य ने कहा कि वे तो चले गए हैं। जिसके हॉस्पिटल में ऐसा कुछ हो रहा हो उसका चला जाना उचित है या नहीं यह पाठक तय करेंगें। पीड़ित परिवार गाँव ख्यालीवाला का रहने वाला है।
सोनिया के हाथ

कुछ नही जाता

Wednesday, September 17, 2008
हद कर दी
जंगल राज है क्या
अंजान से मुलाकात
कुछ परिवर्तन भी बताये।हैरानी इस बात की कि इस से पहले हम दोनों ने एक दुसरे की सूरत तक नहीं देखी थी। कभी फ़ोन पर बात नहीं हुई थी। मेरे और उनके कोई दोस्त कोमन नहीं थे,हमारे रिश्तेदार तक एक दुसरे को नहीं जानते थे। इस के बावजूद उन्होंने वह बता दिया जो कुछ मैंने अपनी जिन्दगी में खोया पाया।यह भी कहा जाता है कि नसीब तो उनके भी होते हैं जिनके हाथ नहीं होते ,मगर जो कुछ उनसे में मैंने महसूस किया वह भी मेरे लिए कुछ अचम्भा नहीं था। वह कोई साधू,संत,मुनि, बाबा नहीं है। मगर उसकी विद्या,जानकारी,अपने सब्जेक्ट पर पकड़ सम्मान और सराहना के काबिल है। जिन से मिला वे सज्जन एक आम आदमी है। सम्भव हुआ तो उनसे इसी माध्यम से सभी से मिलवाने की कोशिश की जायेगी। वैसे तो वक्त बलवान होता है। क्या पता क्या हो।
Tuesday, September 16, 2008
दी गंगानगर क्लब
Monday, September 15, 2008
नंगापन
नंगेपन पर परदा डालने हेतु
भाई तीन बार बदले कपड़े,
नंगापन तो गया नहीं
पड़ गए और सौ लफड़े।
-----गोविन्द गोयल,श्रीगंगानगर
"पत्रकारों" का नया काम
नेता का बयान
सिक्योरिटी से घिरे
घर में बंद
नेता का बयान आएगा,
इस बार आतंकवादियों को
बख्शा नहीं जायेगा।
------गोविन्द गोयल, श्रीगंगानगर
पटेल के देश में

Sunday, September 14, 2008
गणपति को विदाई
ग़लतफ़हमी के शिकार
Saturday, September 13, 2008
किसको अंगूठे दिखाओगे
-----चुटकी----
कर्मचारियों को पटाने हेतु
यूँ खजाना लुटाओगी,
तो अगली बार
विरोधियों को
अंगूठे कैसे दिखाओगी।
----गोविन्द गोयल, श्रीगंगानगर
४०% वोट वाले को टिकट
मंत्री का सम्बन्धी
Friday, September 12, 2008
पत्रकार ने छुए चरण
नीचे उतारा
मुख्यमंत्री के अंगूठे
Wednesday, September 10, 2008
मुख्यमंत्री के स्टाईल


छूत की बीमारी

कश्मीर तो पाक में
छूत की बीमारी जी,
प्रेजिडेंट बनते ही
जकड़े गए जरदारी भी।
-----गोविन्द गोयल,श्रीगंगानगर
Tuesday, September 9, 2008
पुलिस का स्टाईल
मुख्यमंत्री का दौरा




खबरें ऑफ़ दी रिकॉर्ड
कलेक्टर की बातें--सब जानतें हैं कि जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा बहुत रूखे है। लेकिन कभी कभी वे किन्हीं से राजनीति की बात भी करने लगते है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपने संबंधों का जिक्र करना नहीं भूलते।वे टिकटों के बारे में पुछेंगें,अशोक गहलोत उनके सहपाठी रहें है ये बताएँगे। बस उसके बाद कांग्रेसी तो अलग प्रकार से बात करतें हैं और दूसरी प्रकार के कांग्रेसी अलग प्रकार से। उन्होंने अपने यहाँ से चिट सिस्टम हटा दिया है।
राजनीति की चर्चा--बीजेपी के अध्यक्ष सीता राम मोर्य ने अपना ने संगठन -सरकार की मुखिया को पत्र लिख कर कुछ नाम सुझाये हैं । श्री मोर्य के अनुसार इनको टिकट दे दी जाए तो पार्टी का बेडा पार हो सकता है। चर्चा के अनुसार उन्होंने सादुलशहर से श्री गुरजंट सिंह बराड़, श्रीगंगानगर से हनुमान गोयल,करनपुर से कोई सोडी इसी प्रकार से अशोक नागपाल ,चिमन मधु और ख़ुद के नाम भेजें है। लगता है कि श्री मौर्य जी ने बहुत स्टडी की है। इसके लिए। वैसे जो लोगों के दिलो में है उससे तो ऐसा लगता है कि आज के दिन राधेश्याम गंगानगर,गुरमीत सिंह कुन्नर,दुलाराम ,सादुलशहर से महेंद्र सिंह बराड़ और संगरिया से गुरजंट सिंह बराड़ जिताऊ उम्मीदवार हैं।
Monday, September 8, 2008
पहले तो बिगाडा

फुल जेब खर्च देकर
पहले तो
बिगाड़ लिया पाक को,
अब ओबामा कहते हैं
नहीं जी तुम हिसाब दो।
-----गोविन्द गोयल
होटल में सम्मान
क्लब वाले होटलों
में करतें हैं
शिक्षकों का सम्मान,
इस बारे में हम
क्या लिखें श्रीमान।
-----गोविन्द गोयल
जिताऊ चाहिए
अच्छे बुरे के
चक्कर में रहे तो
कुछ भी "हाथ" नहीं आएगा,
विरोधी दल के घर
फ़िर "कमल" खिल जाएगा,
इसलिए टिकट तो
जिताऊ को दी जायेगी,
तभी तो
हमारी सरकार बन पायेगी।
---गोविन्द गोयल
Sunday, September 7, 2008
वक्त का खेल
खेद जताया-कलेक्टर
Saturday, September 6, 2008
समर्पण किया
कलेक्टर ने हथियार डाले
या पत्रकारों ने किया
दंडवत प्रणाम,
इस बारे में तो हम
कुछ नहीं कहेंगें श्रीमान।
----गोविंद गोयल ,श्रीगंगानगर
------------------------------------------------------
चुटकी
अब कलेक्टर की फोटो
अपने अपने घर ले जाओ,
उसकी पूजा करो
और मोज उडाओ।
- -गोविन्द गोयल,श्रीगंगानगर
Friday, September 5, 2008
शिक्षक दिवस

कलेक्टर की तानाशाही
साइबर वालों को एलर्ट किया
Thursday, September 4, 2008
पत्रकारों का प्रदर्शन [विडियो]
श्रीगंगानगर के बहुत से पत्रकारों का आन्दोलन आज भी जारी रहा। पत्रकारों ने रोष मार्च निकला,भगत सिंह चौक पर सांकेतिक रास्ता रोका और कलेक्ट्रेट के सामने सभा की। सभी कुछ शान्ति पूर्वक निपट जाता मगर जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा की कार्यवाही ने पत्रकारों को जबरदस्ती करने पर मजबूर कर दिया। हालाँकि उनका कलेक्ट्रेट के अन्दर जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था मगर पुलिस का भारी इंतजाम देखकर सब भड़क गए। उसके बाद तो पत्रकार पुलिस से जोर जबरदस्ती करके अन्दर चले गए। आज राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर के वे पत्रकार नहीं आए जो कल दूसरो को गाइड कर रहे थे।
दोनों अखबारों में पत्रकारों द्वारा कल किए गए प्रदर्शन की एक लाइन भी नहीं थी। कौनसी ख़बर छपेगी कौनसी नहीं ये अधिकार संपादक को है। किंतु जहाँ छोटी छोटी ख़बर को फोटो सहित प्रकाशित करने की मारा मारी रहती है वहां कलेक्ट्रेट के अन्दर बहुत से पत्रकारों के प्रदर्शन को जगह ना मिलना अचरज की बात तो है ही। एक घटना तो हुई,उसको किस प्रकार किस के पक्ष में किस के खिलाफ लिखना सम्पादक के विवेक पर है। अगर उनको लगा कि पत्रकार ग़लत हैं तो यह उस ख़बर के साथ लिखा जाना चाहिए था। पर बात तो ये कि "बाबा सबको निर्देश दे,बाबा को निर्देश कौन दे?"इस को ऐसे भी कहा जा सकता है कि समर्थ का कोई कसूर नहीं होता। और इतने बड़े बड़े अखबार के संपादकों से सवाल करके किसी ने मरना है क्या?।
जिला कलेक्टर की नाकाबंदी [विडियो]
श्रीगंगानगर के जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा ने कलेक्ट्रेट को अपनी निजी जागीर मानते हुए पुलिस अधिकारियो को पूरे साजो सामान के साथ कलेक्ट्रेट के सभी दरवाजों पर इस लिए तैनात कर दिया ताकि कोई पत्रकार ना आ सके। आज जैसे ही एक न्यूज़ चैनल का रिपोर्टर अन्दर जाने लगा उसे पुलिस एक थानाधिकारी ने रोक लिया और कहा कि आप अन्दर नहीं जा सकते डीएम के आदेश है। रिपोर्टर ने डी एम से रोक का सबब पूछा। जब उनके पास कोई जवाब नहीं था तो उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारी से बात करवाने को कहा। रिपोर्टर ने फ़ोन डी वाई एस पी श्री दीक्षित को दे दिया। तब डी एम ने रिपोर्टर को अन्दर आने के आदेश दिए। श्रीगंगानगर के इतिहास में यह पहला ऐसा डी एम है जिसने पत्रकारों पर कलेक्ट्रेट के अन्दर आने पर प्रतिबन्ध लगाया। न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर ने डी एम,डी वाई एस पी,तहसीलदार से पुलिस की तैनाती का विरोध किया और कहा कि इससे दोनों पक्षों के सम्बन्ध ख़राब होंगें। मगर जिला कलेक्टर ने इसकी कोई परवाह नहीं की। क्योंकि जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट को अपनी निजी सम्पति समझ लिया है जहाँ कोई और चाहे कोई भी आए लेकिन पत्रकार नहीं। ज्ञात रहे कि बहुत सारे पत्रकार अपनी मांगों के लिए आन्दोलन कर रहें हैं। उन्होंने आज प्रदर्शन करना था। प्रदर्शन करने वालों में अधिकांश वे हैं जो हर रोज न्यूज़ एकत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट आते जाते हैं। आज जिला कलेक्टर ने उनको अन्दर आने से रोकने के लिए इतनी पुलिस लगाई जैसे कोई हिंसक आन्दोलन चलाने वाले नक्सलवादी आ रहें हों।
Wednesday, September 3, 2008
मुंबई से श्रीगंगानगर
श्रीगंगानगर में भी मुंबई की भांति श्रीगणेश उत्सव की धूम मची है। बालाजी धाम में त्रिनेत्र गणपति और मनोकामना मन्दिर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों मंदिरों में सुबह से दर्शनार्थियों का आना शुरू हो गया था। आज बुधवार होने के कारण भी दोनों मन्दिर लोगों के आस्था के केन्द्र रहे। क्योंकि बुधवार को श्री गणेश जी का वार माना जाता है। तह बाजारी में मराठा मंडल ने गणपति की स्थापना की। मराठा मंडल १३ सितम्बर को गणपति जी का विसर्जन करेगा। नगर में कई घरों में भी गणपति की स्थापना की गई है। [विडियो १--मंदिरों के सीन। २-मराठा मंडल गणपति जी को ले जाते हुए। ]
कलेक्टर के खिलाफ पत्रकार[विडियो]
Tuesday, September 2, 2008
नकारे गए नकारे
श्री जोशी के एलान से श्रीगंगानगर जिले के राधेश्याम गंगानगर,गुरमीत सिंह कुन्नर,हीरा लाल इंदौरा,विजय लक्ष्मी बिश्नोई,सोहन लाल नायक के साथ साथ संगरिया से हारे के सी बिश्नोई की टिकट कट ही गई। इनमे से एक दो से बात चीत हुई तो ऐसे लगा जैसे इनके अन्दर से राम निकल गया हो।
चित्रकार बच्चे
Monday, September 1, 2008
टीवी और टीआरपी
स्टार न्यूज को बधाई। सिर्फ खबरों के दम पर आगे बढ़ने के लिए पिछले कई महीनों से कमर कस चुके इस चैनल की संपादकीय टीम अपनी मेहनत पर गर्व कर सकती है। इस हफ्ते की रेटिंग में स्टार न्यूज को इंडिया न्यूज के साथ संयुक्त रूप से नंबर दो की पोजीशन हासिल हुई है। और ये दोनों चैनल संयुक्त रूप से नंबर दो होने के साथ नंबर एक के लिए तगड़ी चुनौती पेश कर चुके हैं क्योंकि नंबर एक चैनल आज तक इनसे बस .6 अंक ही आगे है। मतलब एक अंक से भी कम की बढ़त। आज तक पिछले हफ्ते के मुकाबले .4 अंक नीचे गिरा है और वह 18.1 से 17.8 पर आ गया है जबकि स्टार न्यूज पिछले हफ्ते 15.6 से छलांग लगाते हुए 17.2 की रेटिंग हासिल कर ली है।
कुल 1.6 अंकों की बढ़त इस हफ्ते में दर्ज की है। वहीं इंडिया टीवी ने भी टीआरपी बढ़ा ली है। उसने कुल एक अंक की छलांग लगाते हुए 16.2 से बढ़ते हुए 17.2 पर पहुंच गया है। अगर यह चाल बरकरार रही तो अगले हफ्ते की रेटिंग में स्टार न्यूज या इंडिया टीवी में से कोई भी नंबर एक पर पहुंच सकता है। चौथे नंबर पर चल रहा जी न्यूज भी .8 की छलांग लगाते हुए इस हफ्ते 10.5 पर पहुंच गया है। आईबीएन 7 थोड़ा सा नीचे गिरा है। सबसे ज्यादा धड़ाम हुआ है एनडीटीवी इंडिया। उसने .9 अंक इस हफ्ते खोए हैं। न्यूज 24 भी कमतर हुआ है। देश में पहले १२ स्थानों की स्थिति ये रही। १-आज तक २-इंडिया टीवी ३-स्टार न्यूज़ ४-जी न्यूज़ ५-आई बी एन ६-एनडीटीवी ७-न्यूज़ २४ ८-समय ९-तेज १०-डी डी 1१-लाइव इंडिया और १२ पर न्यूज़ इंडिया। [साभार--भड़ास ४ मीडिया डॉट कॉम ]
सार्थक लोकतंत्र
