Sunday, October 5, 2008

ब्लोगर की दुनिया

दैनिक भास्कर के आज के रसरंग में "ब्लॉग के बहाने" टाइटल से एक आलेख प्रकाशित हुआ है। यह रसरंग की टीम की और से है। सुबह से इस इंतजार में था कि ब्लॉग की दुनिया में बड़े बड़े धांसू ब्लोगिये हैं कोई ना कोई तो इसको कहीं तो पोस्ट करेगा ही। सबसे अधिक उम्मीद भड़ास पर थी। लेकिन अब जब यह नहीं दिखा तो यह सब करना पड़ा। इस लेख के अनुसार दुनिया में फिलहाल ६ करोड़ ब्लॉग सक्रिय हैं। हर दिन शुरू होने वाले ब्लॉग की संख्या १७५००० है। अर्थात हर सेकंड में दो नए ब्लॉग। एक सेकंड में १८ ब्लॉग सक्रिय होतें हैं। जापानी भाषा में ३७% और अंग्रेजी में ३३% ब्लॉग है। लेख में बताया गया है कि २००७ की पहली छमाही खत्म होने तक २० करोड़ लोग भूतपूर्व ब्लोगर हो चुके थे।
जरा आप करमवीर सिंह के बारे में जान लीजिये । यह आदमी २०० वेबसाईट/ब्लॉग चलाते हैं। लेखक टीम कहती है कि ब्लॉग जगत में दाखिल होना तो बहुत आसान है, पर ख़ुद को टिकाये रख पाना थोड़ा मुश्किल। इस में अमिताभ बच्चन ब्लोग्स डॉट बिग अड्डा डॉट कॉम /एबी ,निर्देशक राम गोपाल वर्मा का- आरजीवीब्लोग्स.ब्लागस्पाट.कॉम । इसी प्रकार आमिर खान के ब्लॉग का नाम है-डबल्यू डबल्यू डबल्यू.आमिरखान .कॉम/ब्लॉग.एच टी एम्। लेख में बिपासा बसु, नाना पाटेकर, सलमान खान के ब्लॉग के नाम भी है। इस बड़े लेख में ब्लॉग और ब्लोगर के बारे में बहुत जानकारी हैं। टीम इस के लिए बधाई की पात्र है। हम तो वैसे भी सारे संसार के कल्याण की बात करते हैं तो इस टीम की तो करेंगें ही। [ दैनिक भास्कर से साभार हैं इस पोस्ट में दी गई जानकारी.]

3 comments:

Udan Tashtari said...

आभार जानकारी के लिए.

Barun Sakhajee Shrivastav said...

नारद जी आप की पैनी नज़र से कुछ नहीं छूटता ये खुशी की बात है। चाहे बात हो किसी ब्लॉग पर कमेंट्स की या फिर आज इस भास्कर के आलेख की सबेरे मेरे हाथों में जब भास्कर आया तो लगा अच्छा है मैं इस पर रात में कुछ लिखूंगा मगर इससे पहले ही आप ने लिख डाला सच में आपकी इस वृत्ति का मैं क़ायल हो गया। वहरहाल तकनीकि जानकारी के अभाव में मैं आपकी प्रोफाइल नहीं देख सका जितना जानता था उतनी कोशिश की जानूं कि कहाँ से हैं आप,मित्रता का प्रस्ताव स्वीकारें। और सादर आमंत्रित हैं,मेरी आई.डी.sakhajee@yahoo.co.in एवं orkut पे भी sakhajee@gmail.com पर आपका स्वागत है।

RAJENDER SONI Secy AICC OBC dpt.| Member PCC Rajasthan said...

Shukria Narad muni,After a long gap im feeling 2 glad 2 see full version of wab site, its nice n fentastic, u r doing gooooood,
congrets