Wednesday, October 1, 2008
कोल कंधोली की झांकी
श्रीगंगानगर के दुर्गा मन्दिर में नवरात्रों के उपलक्ष में जम्मू स्थित कोल कंधोली माता के मन्दिर की झांकी बने गई है। झांकी बनने वाले पिंटू मेहरा ने बताया कि इस कोल कंधोली मन्दिर के स्थान पर ही बचपन में माँ वैस्नोदेवीने झूला झूला था। उन्होंने अपना बचपन यहीं बिताया था। इलाके में इस मन्दिर की बहुत मान्यता है। शहर में अलग अलग स्थानों पर नवरात्रे उत्सव हो रहें है। पूरा नगर ऐसे लगता है जैसे धर्म मय हो गया है। कहीं श्री मदभागवत कथा हो ताहि है तो इनेक स्थानों पर रामलिलाओं का मंचन हो रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
' so beautiful, thanks for presentation'
regards
जय माता दी !
Post a Comment