Sunday, August 31, 2008
मूर्ति का अनावरण
Saturday, August 30, 2008
पानी छुडा कर आयेंगे--बराड़

कुम्हार समाज ने भी मांगी टिकट

कहाँ गए आप
Friday, August 29, 2008
किसान चौक का शिलान्यास {विडियो}
मनमोहन हिट
Thursday, August 28, 2008
बबीता अरोडा मैदान में
नंदा की दावेदारी
Wednesday, August 27, 2008
शरीफ मुशर्रफ

मुशर्रफ बेचारा शरीफ था
तभी तो गद्दी छोड़ी है,
वरना तो पाक में सभी ने
अपने अपने विरोधी की
गर्दन ही तोडी है।
----नारदमुनि के लिए गोविन्द गोयल
डेरा प्रेमियों की मांग

काम के मगर रूखे
टिकट मांगने वालों की भीड़
टिकट के तलबगारों की भीड़ में श्रीगंगानगर जिले के नेता भी अपनी अपनी फाइल उठाये थे।
Tuesday, August 26, 2008
"लुट गई दिल्ली"
कांग्रेस के सूत्र ने बताया की हाईकमान ने यह तय कर लिया है कि गत चुनाव में जनता ने जिन नेताओं को बहुत अधिक मतों से हराया था उनको चुनाव में टिकट नहीं मिलेगी। आगामी कुछ दिनों में इस इलाके की राजनीति में कई उठा पटक देखने को मिल सकती है।
Monday, August 25, 2008
नेताओं का मेला
"माँ " की मूर्ति का उदघाटन

श्रीमती पेडिवाल ने बताया कि इस अवसर पर यू आई टी श्रीगंगानगर के
उन लोगों का सम्मान करेगी जो १०० साल या उससे अधिक उम्र के है। यह पहला अवसर होगा जब कोई संस्था शतायु जनों का सम्मान करेगी। उन्होंने सभी से शतायु जनों के नाम न्यास तक पहुँचाने का निवेदन किया है। बीजेपी के नेता श्री महेश पेडिवाल ने सभी नगर निवासियों से समारोह में आने की अपील की है। {फोटो--उस प्रतिमा का चित्र जिसका उदघाटन होना है।}
Sunday, August 24, 2008
कृष्ण बनो प्रतियोगिता [विडियो]
बूटा सिंह श्रीगंगानगर में [विडियो]
Saturday, August 23, 2008
एक ओर प्राइवेट कालोनी [विडियो]
घर वापसी २८ को
मील परिवार में श्री गंगाजल मील ने कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। वे कांग्रेस में कई पदों पर रहे। उन्होंने कई बार पीलीबंगा से कांग्रेस की टिकट के लिए दावा पेश किया। लेकिन २००३ में उनके सब्र का बाँध टूट गया और वे बीजेपी में शामिल हो गए। तब उन्होंने बीजेपी की टिकट पर पीलीबंगा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने अपने भतीजे पिरथी मील को आगे किया और मील परिवार उनको जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हो गया। इस के बाद परिस्थितिया ऐसी बदली की उनका बीजेपी से ३६ का आंकडा हो गया। मील परिवार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और अब २८ अगस्त को विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। जयपुर में सूत्रों का कहना था की मील परिवार के कांग्रेस में आने का मतलब है सूरतगढ़ से गंगाजल मील या पिरथी मील का कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना। मील परिवार की इच्छा सूरतगढ़ में समारोह करके कांग्रेस में शामिल होने की थी। मगर कांग्रेस यह प्रचारित करना चाहती है की श्री राजाराम मील के लीडरशिप वाली राजस्थान जाट महा सभा अब कांग्रेस के साथ है।[फोटो जिला प्रमुख पिरथी मील और उनके चाचा गंगाजल मील की}
Friday, August 22, 2008
अब क्या होगा
ज्ञात रहे कि गत दिवस इस मामले में काफी हंगामा मचा था। अब एक बार तो ऐसा लगता है कि सब कुछ ठीक हो गया लेकिन यह तूफ़ान से पहले की शान्ति भी हो सकती है।
श्रीगंगानगर विधानसभा चुनाव
- श्री राधेश्याम गंगानगर --३४२५२
- श्री सुरेन्द्र सिंह राठोर ---३१३४५
- श्री भैरो सिंह शेखावत --२६३७८
- कुल उम्मीदवार ३० थे। वोट थे १४९०००,वोट डाले गए ९६३२९ ,वैध वोट ९५०७४।
श्री गंगानगर विधानसभा चुनाव १९९८
- श्री राधेश्याम गंगानगर---४०३९५
- श्री सुरेन्द्र सिंह राठोर---33808
- श्री महेश पेडिवाल---१८८८८
- कुल उम्मीदवार थे ११। वोट थे १४६२१७ । वोट डाले गए-९७०३४,वैध वोट-९६०५५।
श्री गंगानगर विधानसभा चुनाव २००३
- श्री सुरेन्द्र सिंह राठोर ---७००६२
- श्री राधेश्याम गंगानगर --३४१४०
- कुल उम्मीदवार थे ८,वोट थे १४५११०,वोट डाले गए -१०७२१९,वैध वोट-१०७१३४।
श्री सुरेन्द्र सिंह राठोर ने १९९३ का चुनाव जनता दल की टिकट पर लड़ा था। १९९८ में श्री राठोर निर्दलीय उम्मीदवार थे और श्री महेश पेडिवाल बीजेपी के। २००३ में श्री राठोर ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीता था।
Thursday, August 21, 2008
सबको हो जानकारी
Wednesday, August 20, 2008
एक लाख की फुहार [विडियो]
बिहाणी शिक्षा न्यास के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने आज अपने ऐलान के अनुसार इंडियन मेडिकल असोसिएशन के नाम का एक लाख रूपये का चैक जिला कलेक्टर भवानी सिंह देथा को सोंप दिया। उन्होंने यह चैक मीडिया कर्मियों की मोजुदगी में दिया। जिला कलेक्टर के पूछने पर श्री बिहाणी ने उनको बताया कि आपात काल में अगर किसी रोगी कि मोत हो जाती है तो प्राइवेट डॉक्टर इस स्थाई फंड में से अपना खर्चा ले सकता है। जिला कलेक्टर ने चैक रख लिया और इस बारे में सी एम एच ओ से बात करने की बात कही। उधर नारद को किसी खास सूत्र ने बताया कि श्री बिहाणी और डॉक्टर नरेश बंसल में राजीनामा हो गया है। यह राजीनामा श्री रामदेव चितलांगिया ने करवाया बताया गया। श्री बिहाणी ने इस बात से इंकार किया। डॉक्टर नरेश बंसल ने नारद को बताया कि राजीनामा की बात चल रही है। शहर के कुछ लोग इस बारे में प्रयास कर रहे है। डॉक्टर बंसल ने उम्मीद जताई की शाम तक समाधान हो जायेगा। डॉक्टर खेमे ने नगर के व्यापारियों की बैठक भी इस मामले में बुलाई है। वे उनका समर्थन लेना चाहते है। चर्चा ये भी है किनगर के सभी डॉक्टर ने यह निर्णय लिया है कि अगर जयदीप बिहाणी चुनाव लड़ते है तो उनका खुलेआम विरोध किया जायेगा। { विडियो में श्री बिहानी जिला कलेक्टर को एक लाख रूपये का चैक देते हुए।}
Tuesday, August 19, 2008
एक लाख की सफाई
वैसे यह बात तो सब जानते ही है कि श्री बिहानी के राजनीती में खुलके आने के कारण कई जनों के पेट में मरोड़ उठने लगे । सम्भव है उन्होंने ही बिहानी कि ऐसे तैसी करने के लिए प्रकरण को श्री बिहानी बनाम डॉक्टर कर दिया।इस bare में docter naresh bansal का bayan नही मिला। उन्होंने टाइम दिया था, मगर bad में उन्होंने फ़ोन करके bayan देने से ना कर दी।
बीजेपी खाली हाथ
अजय मिश्रा प्रकरण [विडियो]
डॉक्टर अजय मिश्रा प्रकरण में मृतक लड़के की माँ राधादेवी न्याय की मांग कर रही है। डॉक्टर अजय मिश्रा समाजसेवी की धमकी के बारे में बता रहे है। सीओ सिटी पियूष दीक्षित मुक़दमे की जानकारी देते हुए। डॉक्टर के विरोधियो ने उनकी तीन दिन में गिरफ्तारी करने का समय दे रखा है।
Monday, August 18, 2008
अध्यक्ष जी की सफाई [विडियो]
ऐ आई सी सी के सदस्यों को लड़किया भेजने के मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पिरथी पाल ने अपने ब्लाक अध्यक्ष को क्लीन चिट दी। उनका कहना था कि उनके सभी पदाधिकारी पाक साफ है। सुनिए उन्ही के शब्दों में। ------नारद
ब्लाक अध्यक्ष का कथन [विडियो]
श्रीगंगानगर में एक अखबार ने कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष पर ऐ आई सी सी के मेंबर को लड़किया भेजने का आरोप लगाया था। ब्लाक अध्यक्ष शिवदयाल ने इसका खंडन किया। उनका कहना था की ये कम राधेश्याम करता है।
डॉक्टर के खिलाफ केस
Sunday, August 17, 2008
कांग्रेस का पैनल
अध्यक्ष जी के सूत्र कहते है कि उन्होंने ने तो हर जगह से एक से अधिक नाम भेजे है। वे क्यों किसी को नाराज करे। क्योंकि हर जगह से एक से अधिक मजबूत दावेदारी के आलावा नए नेता भी थे इसीलिए अध्यक्ष जी ने किसी को नाराज नही किया। अब कोई किसी सम्बन्ध में बात बनता है तो बनाये ।