मील परिवार में श्री गंगाजल मील ने कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। वे कांग्रेस में कई पदों पर रहे। उन्होंने कई बार पीलीबंगा से कांग्रेस की टिकट के लिए दावा पेश किया। लेकिन २००३ में उनके सब्र का बाँध टूट गया और वे बीजेपी में शामिल हो गए। तब उन्होंने बीजेपी की टिकट पर पीलीबंगा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने अपने भतीजे पिरथी मील को आगे किया और मील परिवार उनको जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हो गया। इस के बाद परिस्थितिया ऐसी बदली की उनका बीजेपी से ३६ का आंकडा हो गया। मील परिवार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और अब २८ अगस्त को विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। जयपुर में सूत्रों का कहना था की मील परिवार के कांग्रेस में आने का मतलब है सूरतगढ़ से गंगाजल मील या पिरथी मील का कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना। मील परिवार की इच्छा सूरतगढ़ में समारोह करके कांग्रेस में शामिल होने की थी। मगर कांग्रेस यह प्रचारित करना चाहती है की श्री राजाराम मील के लीडरशिप वाली राजस्थान जाट महा सभा अब कांग्रेस के साथ है।[फोटो जिला प्रमुख पिरथी मील और उनके चाचा गंगाजल मील की}
Saturday, August 23, 2008
घर वापसी २८ को
मील परिवार में श्री गंगाजल मील ने कांग्रेस से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी। वे कांग्रेस में कई पदों पर रहे। उन्होंने कई बार पीलीबंगा से कांग्रेस की टिकट के लिए दावा पेश किया। लेकिन २००३ में उनके सब्र का बाँध टूट गया और वे बीजेपी में शामिल हो गए। तब उन्होंने बीजेपी की टिकट पर पीलीबंगा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने अपने भतीजे पिरथी मील को आगे किया और मील परिवार उनको जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हो गया। इस के बाद परिस्थितिया ऐसी बदली की उनका बीजेपी से ३६ का आंकडा हो गया। मील परिवार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया और अब २८ अगस्त को विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे। जयपुर में सूत्रों का कहना था की मील परिवार के कांग्रेस में आने का मतलब है सूरतगढ़ से गंगाजल मील या पिरथी मील का कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना। मील परिवार की इच्छा सूरतगढ़ में समारोह करके कांग्रेस में शामिल होने की थी। मगर कांग्रेस यह प्रचारित करना चाहती है की श्री राजाराम मील के लीडरशिप वाली राजस्थान जाट महा सभा अब कांग्रेस के साथ है।[फोटो जिला प्रमुख पिरथी मील और उनके चाचा गंगाजल मील की}
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment