
श्रीगंगानगर -नगर विकास
न्यास ने इंदिरा
वाटिका में
स्नेहमयी माँ के प्रतीक के रूप में गोद में बच्चा लिए महिला की प्रतिमा लगाई है।
न्यास की
चेयरमेन श्रीमती सीमा
पेडिवाल ने बताया कि इस प्रतिमा का उदघाटन ३१ अक्टूबर को होगा। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री श्री
सुरेन्द्र पाल सिंह टी टी होंगे। अध्यक्षता सांसद श्री
निहाल चंद करेंगें। समारोह शाम को ५-३० बजे होगा।
चेयरमेन के अनुसार
वाटिका के
नवीनीकरण पर कई लाख रूपये खर्च किए गए है। उनका कहना था कि इंदिरा
वाटिका में अब पहले से अधिक
निखर गई है। हर परिवार बाहर से आने वाले अपने मेहमान को इस
वाटिका को दिखाने
लायेगा। ऐसा विश्वास है।
श्रीमती
पेडिवाल ने बताया कि इस अवसर पर यू आई टी श्रीगंगानगर के
उन लोगों का सम्मान करेगी जो १०० साल या उससे अधिक उम्र के है। यह पहला अवसर होगा जब कोई संस्था
शतायु जनों का सम्मान करेगी। उन्होंने सभी से
शतायु जनों के नाम
न्यास तक पहुँचाने का
निवेदन किया है। बीजेपी के नेता श्री महेश
पेडिवाल ने सभी नगर निवासियों से समारोह में आने की अपील की है। {फोटो--उस प्रतिमा का चित्र जिसका उदघाटन होना है।}
No comments:
Post a Comment