Monday, August 25, 2008
नेताओं का मेला
राजस्थान में कांग्रेस छानबीन समिति की बैठक 2६-२७ अक्टूबर को होगी। इस में समिति के सभी सदस्यों के भाग लेने की उम्मीद है। कांग्रेस सूत्र ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्य उन आवेदनों पर चर्चा करेंगे जो टिकटों के लिए मिले हैं। बैठक में प्रदेश कांग्रेस तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचे टिकट चाहने वालों के नामो पर विचार विमर्श कर उनकी सिफारिश दिल्ली की जायेगी। एक सूत्र ने बताया कि समिति की बैठक के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा। इस बैठक को देखते हुए टिकट के तलबगारों का जयपुर पहुंचना शुरू हो चुका है। सब लीडर अपने अपने आकाओं के पास अपनी सूरत दिखाने जा रहे हैं ताकि छानबीन के समय उनके आवेदन छलनी से छन कर कूडे दान में न चले जायें। जयपुर में टिकटों के लिए खेमेबाजी तो पहले से ही चल रही है अब इस बैठक के कारण कांग्रेस की राजनीति और गरम हो चुकी है। सब नेता अपने क्षेत्रो केचक्कर लगना छोड़ के जयपुर में सैटिंग करने में व्यस्त है। बैठक के बाद नेताओं के रुख दिल्ली की ओर हो जाएगा। क्योंकि अन्तिम फ़ैसला तो वहीँ होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment