जयपुर,२७अगस्त। कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के तलबगारों की भीड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में उमड़ी हुई है। यहाँ छान बीन समिति के बैठक में शामिल होने के लिए मुकुल वासनिक,दिग्ग्विजय सिंह ,अशोक गहलोत और सी पी जोशी सहित तमाम बड़े नेता आए हुए कमेटी ने कल और आज ना केवल आवेदन लिए बल्कि इसके साथ साथ जिलो से प्राप्त पैनलों को भी देखा। जिन नेताओं के नाम पैनलों में नहीं थे उन्होंने अपने आवेदन इस कमेटी को दिए। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि यह कमेटी अब अपने हिसाब से पैनल बनाकर हाईकमान को भेजेगी। हाईकमान कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इन पैनलों पर विचार करेगा। सूत्र ने कहा कि कार्यसमिति यह भी तय करेगी कि एंटोनी समिति की सिफारिश लागु की जाए या नही,अगर लागू की जाए तो कहाँ तक। इसके बाद सितम्बर के पहले सप्ताह में छान बीन समिति की बैठक फ़िर से होगी। सूत्र ने नारदमुनि को बताया कि कांग्रेस हर हालत में अपनी सरकार राज्य में बनाना चाहती है ऐसे में वह एंटोनी समिति की रिपोर्ट यूँ की यूँ लागु करके कोई रिस्क लेना नही चाहती। क्योंकी तब बगावत होकर रहेगी। बस कांग्रेस इसी संभावित बगावत से बचने के लिए कोई बीच का रास्ता निकालने में लगी है। जिस से कांग्रेस के धुरंदर नाराज़ भी ना हों। सूत्र ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कोई भी समिति कुछ भी करे टिकटों का अन्तिम फ़ैसला तो दिल्ली में ही होगा।
टिकट के तलबगारों की भीड़ में श्रीगंगानगर जिले के नेता भी अपनी अपनी फाइल उठाये थे।
No comments:
Post a Comment