Saturday, June 16, 2012

फेसबुक पर लोग कलाम के पक्ष में



 


श्रीगंगानगर-राष्ट्रपति वही होगा जो कांग्रेस चाहेगी। लेकिन फेसबुक पर अब्दुल कलाम को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। फेसबुक पर सक्रिय रहेने वाले अधिकांश व्यक्ति श्री कलाम की फोटो लगा उसके पक्ष में माहौल चला रहे है। हर कोई उनको जनता का राष्ट्रपति बता रहा है। श्री कलाम के बारे में यहां तक लिखा गया कि बेशक उन्होने ऐसा कोई काम नहीं किया कि उनको फिर से राष्ट्रपति बनाया जाए...किन्तु ऐसा भी कुछ नहीं किया कि उनको ना बनाया जाए। एक ने लिखा कि श्री कलाम जनता के उम्मीदवार हैं। इस व्यक्ति ने अपनी ओर से जनता से श्री कलाम के नाम का समर्थन करने की अपील की है। वह जानता है कि इस अपील का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि जनता के हाथ में कुछ भी नहीं है। इसके बावजूद फेसबुक पर लगें हैं लोग श्री कलाम को राष्ट्रपति बनाने के लिए। उधर जैसे ही कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया फेस बुक पर उसकी निंदा करने की होड़ लग गई। एक ने लिखाकांग्रेस ने यह साबित कर दिया कि उसे अपनी सरकार में ईमानदार,बेदाग लोगों की जरूरत नहीं। दूसरे ने प्रणब मुखर्जी की हाय हाय कर दी। किसी ने आक्रोश में यह लिखालगता है कि वो बंगाली मछली{पिद्दा} राष्ट्रपति बन कर रहेगा। एक व्यक्ति ने तो फोन नंबर देकर वहां कॉल करने को कह दिया। उसने लिखा – “अगर आप ए. पी. जे. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति के रूप में देखना चाहते है तो 080-8289-1049 पर काल करे (ये पूर्णतया निशुल्क है). एक मोबाइल से एक ही काल मान्य होगी. तो जल्दी करे कही देर न हो जाये।फेस बुक पर लिखने वाले जानते हैं कि राष्ट्रपति बनाना उनके बस की बात नहीं है इसके बावजूद वे श्री कलाम को राष्ट्रपति के लिए परपोज कर रहे हैं। यह श्री कलाम के प्रति उनकी भावना है। एक व्यक्ति ने प्रणब की उम्मीदवारी को देश का बंटाधार करने वाला कदम बताया है। किसी ने लिखा-जब भी कलाम का नाम "राष्ट्रपति " पद के लिया जाता है तो "सोनिया गाँधी" ऐसे डरने लगती है जैसे वो "कलाम" ने होकर कोई "मिसाईल" हो और "दस जनपथ" पे गिरने वाली हो ......अगर कलाम "राष्ट्रपति " बनते हैं तो "सोनिया गाँधी" की सारी पोल खुल जायेगी....और उनका पाप का घड़ा फूट जायेगा ...और फिर से राहुल गाँधी प्रधानमंत्री बनने से रह जायेंगा ! वो तो हमारे "अटल जी" थे जिन्होंने कलाम को "राष्ट्रपति " बनवाया....क्यूंकि उनका "चरित्र" दूध से धुला था....। और अब भी कलामजी को ही "राष्ट्रपति " बनाना चाहते है। अगर फेसबुक पर राष्ट्रपति चुनाव होते तो श्री कलाम ही राष्ट्रपति चुने जाते।

No comments: