Wednesday, October 15, 2008

बीजेपी का दमदार बंदा जुगल डुमरा




श्रीगंगानगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को एक ऐसे उम्मीदवार की तलाश है जो बिल्कुल फ्रेश और सभी को साथ लेकर चलने वाला हो। बीजेपी के काउंसलर जुगल डुमरा ऐसे ही व्यक्तित्व वाले हैं। बीजेपी में गत पॉँच साल में उन्होंने सत्ता और संगठन में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जुगल डुमरा आज बीजेपी में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उन्होंने पार्टी के समक्ष श्रीगंगानगर से बीजेपी के उम्मीदवार का दावा पेश किया है। उनका दावा दिखावा नहीं बल्कि गंभीर है। उनके समर्थन में कई दर्जन व्यापारिक,सामाजिक,धार्मिक संगठनो,जनप्रतिनिधियों ने भी बीजेपी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर जुगल डुमरा श्रीगंगानगर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। इन संगठनो ने बीजेपी को जुगल डुमरा का तन मन धन से साथ देने का भरोसा दिलाया है। जुगल डुमरा अरोडा बिरादरी से है जिसका श्रीगंगानगर विधान सभा में बोलबाला है। इसके बावजूद वे जातिवाद को बढावा देने वाली बात नही करते। वे कहते हैं कि मैं तो सभी जाति और धर्म से जुड़े लोगों की बात करता हूँ। सभी के सुख दुःख में आता जाता हूँ। वैसे भी किसी एक जाति से कोई चुनाव नही जीत सकता। श्री डुमरा ने कहा कि मेरा मकसद श्रीगंगानगर में आपसी sadbhav और भाईचारा कायम रखना है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनको उम्मीदवार बनाती है तो वे सब को साथ लेकर विजय प्राप्त करेंगे। क्योंकि उनका इलाके में किसी से किसी भी प्रकार का बैर विरोध नही है। काउंसलर के रूप में उन्होंने हर वार्ड की पैरवी की। जुगल डुमरा पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष, अरोड़ वंश वेलफेयर सोसाइटी के जिला अध्यक्ष, मैरीज पैलेस एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष हैं। इसके अलावा भी वे कई सामाजिक व्यापारिक संगठनों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। श्री जुगल डुमरा को पार्टी के बड़े बड़े नेताओं से आशीर्वाद मिला है। उनका कहना है कि टिकट के बारे में सकारात्मक संकेत मिले हैं [फोटो में श्री जुगल डुमरा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया से आशीर्वाद लेते हुए। दूसरी फोटे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री माथुर के साथ जुगल डुमरा]

2 comments:

Unknown said...

@बीजेपी के उम्मीदवार का दावा पेश किया है।

कुछ सवाल:
बीजेपी के उम्मीदवार या जनता के उम्मीदवार?
दावा किसलिए और किस पर?
क्या इसे जनता का प्रतिनिधित्व करने का प्रस्ताव नहीं कहा जाना चाहिए?

मेहरबानी करके कमेन्ट मोडरेशन हटा दीजिये.

seema gupta said...

"good artical, but aap kisko support kr rhen hain,,,???????

Regards
http://bikhreyseafsaney.blogspot.com/